219 करोड़ की बिल्डिंग की मजबूती महज 50 प्रतिशत, सपा सरकार में बनी इमारत का काम रोकने की तैयारी!
Updated on
15-07-2023 01:21 PM
नोएडा: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर 96 में बन रही अथॉरिटी की बिल्डिंग का काम पूरा होने से पहले इसकी गुणवत्ता व मजबूती सवालों के घेरे में आ गई है। नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डिंग में बीम और कॉलम की नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग (एनडीटी) जांच कराई थी। इसमें सैंपल की मजबूती 50 प्रतिशत के करीब ही मिली है। इस परिणाम का परीक्षण अथॉरिटी ने कंसल्टेंट एजेंसी से कराया था। एजेंसी ने भी इसे गंभीर माना है। साथ ही बिल्डिंग में चल रहे काम रोकने और आईआईटी जैसी किसी एजेंसी से गहराई के साथ जांच कराने की सिफारिश कर दी है। इसके बाद नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप है।
अथॉरिटी की कंसल्टेंट एजेंसी डिजाइन असोसिएट्स आईएनसी की तरफ से इसका लेटर इंजीनियरिंग विभाग समेत एसीईओ को भेजा गया है। 12 जुलाई को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि बिल्डिंग में चल रहा काम रोका जाना देरी का कारण बनेगा, लेकिन इसकी स्ट्रक्चरल मजबूती उससे ज्यादा जरूरी है। एजेंसी ने सैंपल परीक्षण के परिणाम को गंभीर बताया है। एजेंसी ने मिकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व प्लंबरिंग के काम फिलहाल रोकने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इमारत में कंक्रीट का स्ट्रक्चर तकरीबन तैयार हो गया है। अथॉरिटी ने बिजली, प्लंबिंग व अन्य काम शुरू करा दिए हैं। यह सात मंजिल की बिल्डिंग है। अथॉरिटी की तैयारी थी कि इसी साल सभी दफ्तर इस बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिए जाएं। अब परीक्षण सामने आने पर इसके सुधार में समय लगना तय है।
सपा शासनकाल में शुरू हुआ था निर्माण
एक्सप्रेसवे किनारे स्थित अथॉरिटी दफ्तर की इस नई बिल्डिंग का निर्माण 2015 में सपा सरकार में शुरू हुआ था। इसकी निर्माण लागत 219 करोड़ रुपये थी। उस समय डेडलाइन के मुताबिक, काम 2019 में पूरा हो जाना था। काम समय पर पूरा न होने पर अथॉरिटी ने मई 2022 में काम करा रही एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। बचे हुए काम के लिए अक्टूबर-2022 में टेंडर प्रक्रिया के बाद नई एजेंसी का चयन किया गया। इस एजेंसी को करीब 82 करोड़ रुपये से बचे हुए काम 15 महीने में कराने का जिम्मा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, निर्माण पूरा होने पर बिल्डिंग की मजबूती की टेस्टिंग कराई गई थी।
नोएडा अथॉरिटी सीनियर मैनेजर, वर्क सर्कल-1 डोरी लाल वर्मा ने कहा कि निर्माण का परीक्षण समय-समय पर कराया जाता है। ऑफिस बिल्डिंग का भी कराया गया था। कंसल्टेंट का पत्र मुझे मिल गया है। अभी पढ़ा नहीं है, जो भी सुधार या जरूरत होगी, उसे कराएंगे।
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में बड़े धूमधाम…