तेज गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, शरीर पर पड़ रहा विपरीत असर
Updated on
04-06-2023 08:33 PM
धमतरी, 4 जून। जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। तेज गर्मी का शरीर पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के ओपीडी में अस्पताल खुलने के पहले ही मरीजों व उनके स्वजनों की भीड़ लग जाती है। यह सिलसिला सप्ताह भर से जारी है। मरीज सिरदर्द व अन्य बीमारी का उपचार कराने आ रहे हैं।
चिलचिलाती तेज गर्मी का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। गर्मी सभी को बेहाल कर रखा है ना चाहते हुए भी आवश्यक कारणों से लोगों को तेज गर्मी में निकलना भी पड़ रहा है। इसका विपरीत असर स्पष्ट रूप से लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। औसतन हर घर में कोई न कोई व्यक्ति गर्मी के मौसम के कारण बेहाल है। सिर दर्द, उल्टी-दस्त जैसी बीमारी को लेकर कई पीड़ित हैं। जिला अस्पताल के ओपीडी काउंटर में पर्ची बनाने के लिए सुबह से मरीजों व उनके स्वजनों की भीड़ लग जाती है। यह सिलसिला सप्ताह भर से जारी है। प्रतिदिन औसतन 400 से अधिक लोग अपना स्वास्थ्य के उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन दिनों जिला अस्पताल के महिला, पुरूष वार्ड मरीजों से भर गया है।बढ़े हुए तापमान से होने वाले विपरीत असर को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। नौतपा के बाद पंचक लग गया है। इन दिनों गर्मी का असर काफी रहता है। स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतें सीएचएमओ डॉ. एसके मंडल ने कहा कि मौसम में बदलाव के बाद लोगों की सेहत में असर पड़ा है ज्यादातर जिला अस्पताल में ज्यादातर स्वास्थ मौसमी बीमारियों से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बदले हुए मौसम में स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतें। जहां तक संभव हो घर से बाहर न निकलें। अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीएं। फल सब्जियों को भोजन में शामिल करें। बाहर के खाने पीने की वस्तुओं से परहेज करें इससे तबीयत खराब होने का अंदेशा बना रहता है।
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
रायपुर। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…