सोते समय घर से उठा ले गया था वहशी, उसकी आंख में अंगुली डालकर भागी 10 साल की बच्ची
Updated on
03-11-2024 12:35 PM
भोपाल। दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन और आतिशबाजी करने के बाद जब परिवार घर में सो गया, तभी रात लगभग दो बजे पड़ोस में रहने वाला युवक दबे पांव घर में घुस आया। वह गहरी नींद में सो रही 10 वर्ष की बालिका को गोद में उठाकर चुपचाप एकांत में ले गया।
आरोपित को चकमा देकर भागी बच्ची
युवक उसके साथ दरिंदगी करने ही वाला था कि बालिका की नींद खुल गई। उसने साहस जुटाकर पूरी ताकत से हाथ की अंगुली युवक की आंख में घुसेड़ दी। दर्द से परेशान युवक जब तक सहज हो पाता, तब तक मासूम बदहवास हालत में दौड़कर अपने घर पहुंच गई।
काम आई स्कूल में मिली सीख
शुक्रवार को बालिका स्वजन के साथ बागसेवनिया थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कक्षा चौथी में पढ़ने वाली बालिका को स्कूल में गुड टच, बैड टच का मतलब समझाने के अलावा संकट से बचने के टिप्स भी बताए गए थे।
देररात घर में घुसा आरोपित
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली बालिका के माता-पिता मजदूरी करते हैं। गुरुवार रात दीपावली का त्योहार मनाने के बाद सभी घर में सो गए थे। रात करीब दो बजे बस्ती में रहने वाला 23 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार उनके घर में घुस गया। नींद में सो रही 10 वर्ष की लड़की को गोद में उठाकर वह एकांत में ले गया। लेकिन बालिका की नींद खुली तो हिम्मत दिखाकर वह वहां से भाग गई।
घटना से स्वजन स्तब्ध
युवक द्वारा अश्लील हरकत शुरू करते ही वह जाग गई। इसके बाद उसने बहादुरीपूर्वक वहशी युवक का मुकाबला किया और वहां से भागकर घर पहुंच गई। उसने स्वजन को जब घटना के बारे में बताया, तो वे सन्न रह गए। टीआई सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण करने, दुष्कर्म की कोशिश में हमला करने एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…