नए मंत्रिमंडल के नाम की घोषणा किसी भी वक्त, जातिगत समीकरण चला तो यह विधायक बन सकते मंत्री
Updated on
20-12-2023 12:50 PM
जयपुर : राजस्थान में नए मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार अब जल्द समाप्त होने की संभावना है। भाजपा अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा किसी भी वक्त कर सकती है। मंत्रिमंडल के संभावित नामों को लेकर लगभग तय हो चुका है कि कौन-कौन से विधायक मंत्री होंगे। ऐसे में अब जैसे ही पार्टी हाई कमान की हरी झंडी मिलेगी। उसके साथ ही बीजेपी के नए मंत्रिमंडल के गठन की घोषणा हो जाएगी। सियासत में चर्चा है कि नए मंत्रिमंडल के नाम की सूची केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास है। ऐसे में संभावित नामों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है।
नए चेहरे को मिल सकता है मौका
चर्चा है कि जिस तरीके से बीजेपी ने नए चेहरे के तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल को बनाया। उसी तरह नए मंत्रिमंडल में भी कुछ नए विधायकों को मौका मिल सकता है। इनमें पहली और दूसरी बार के जीते हुए विधायकों को प्राथमिकता मिल सकती है। क्योंकि पार्टी अगले 20 साल की राजनीति के भविष्य को देखते हुए मंत्रियों का चुनाव कर रही है। ऐसे में इन विधायकों की संख्या अधिक होने की संभावनाएं बताई जा रही है। हालांकि मंत्रिमंडल में कुछ वरिष्ठ विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है। जिनके अनुभवों का लाभ मिल सके।
जातिगत समीकरणों के आधार पर भी बन सकते हैं मंत्री
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखेगी। इसके चलते नए मंत्रिमंडल में ST के 3, SC के 2, ब्राह्मण 1, जाट 3 और राजपूत समाज से तीन विधायकों को मंत्री पद का मौका मिल सकता है। इसी तरह उदयपुर संभाग से तीन, जोधपुर संभाग से दो, शेखावाटी से दो, बीकानेर संभाग से 2 से 3, अजमेर संभाग से दो और कोटा संभाग से दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
इन विधायकों के मंत्री बनने की चल रही है संभावना
नए मंत्रिमंडल में किरोड़ी लाल मीणा, जोगेश्वर गर्ग, बाबा बालक नाथ, झाबर सिंह खर्रा, महंत प्रताप पुरी को जगह मिल सकती है। इसी तरह राज्यवर्धन सिंह राठौड़, श्रीचंद कृपलानी, जितेंद्र गोठवाल, संदीप शर्मा, जगत सिंह, अजय किलक, दीप्ति माहेश्वरी, भैराराम सियोल, जवाहर बेडम, सिद्धि कुमारी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, संजय शर्मा, शैलेश सिंह, प्रताप सिंह सिंघवी, शत्रुघ्न गौतम, सुमित गोदारा, गजेंद्र सिंह खींवसर, मंजू बाघमार, विक्रम सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़ और हरलाल सारण के नाम को लेकर भी चर्चाएं तेज है।
नए मंत्रियों की सूची केंद्रीय गृहमंत्री के पास!
मुख्यमंत्री भजनलाल बीते रविवार को दिल्ली दौरे पर गए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में ही मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम तय हो चुके हैं और यह सूची केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास है। अब किसी भी समय नए मंत्रिमंडल की सूची सामने आ सकती है। इसको लेकर विधायकों की धड़कने बढ़ी हुई है।
भरतपुर/श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने *भीम सिंह राजपूत* की सामाजिक निष्ठा, सनातन धर्म व श्री खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था ,लगन को देखते…
भरतपुर/ श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के भरतपुर जिला मीडिया प्रभारी भीम सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से माँग की है की गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया…
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…