मोहला। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला पंचायत की प्रथम सामान्य बैठक संपन्न हुआ। जिला पंचायत की सामान्य बैठक पंचायत कार्यालय (डीपीआरसी भवन माडिंग पिडिंग धेनु) मोहला में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष नम्रता सिंह ने की। इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी सभी सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भारती चंद्राकर, तथा जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें स्थायी समितियों के निर्वाचन, सभा में स्थायी समितियों के गठन एवं निर्वाचन से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही "वन नेशन, वन इलेक्शन" प्रस्ताव – सभा में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषयक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित शाखा प्रभारियों द्वारा उनके शाखा में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव भी साझा किया गया।