Select Date:

हमारे श्रेष्ठ कर्मों से ही आएगा श्री कृष्ण का युग : डाॅ. बी.के. रीना

Updated on 14-08-2020 01:53 AM
भोपाल  : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बावड़ियां कला स्थित रोहित नगर सेंटर में जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही सुंदर झांकी सजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  जिसमें बहनों ने श्री कृष्ण और राधा का वेश धारण कर रासलीला की। जन्मोत्सव के दौरान आश्रम पर भगवान को याद करते हुए बड़े प्यार से श्री कृष्ण जी को माखन - मिश्री का भोग स्वीकार कराया गया। एवं सभी को भोग भी खिलाया। जिसमें सेंटर के भाई बहनों ने पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर तथा हाथ-पैर सेनिटाईज कर झांकी के दर्शन किये। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने कॉरोना वायरस को संपूर्ण विश्व से जड़ से खत्म करने के लिए खासतौर से पूजा अर्चना की।  साथ साथ मेडिटेशन भी किया गया।  ब्रह्माकुमारीज़ आश्रम की संचालिका बी.के. डाॅ. रीना  ने जन्माष्टमी त्योहार की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि ये दिन हमें उस स्वर्णिम युग की याद दिलाता है, जब इस धरा पर श्री कृष्ण जी का राज्य था। जहां पर संपूर्ण सुख-शांति एवं पवित्रता थी। वहीं भारत सोने की चिड़िया कहलाता था, यही वो राम राज्य था, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी ने भी की थी। अगर भारत को फिर से सुख,शांति एवं समृद्धि से भरपूर खुशहाल बनाना है, तो हमें अपने अंदर वही दिव्य गुण जैसे कि धैर्य ता, मधुरता, संतुष्टता, हर्षितमुखता आदि गुण  धारण करने होंगे और वर्तमान समय हमारे जीवन में इन्हीं सब गुणों की जरूरत महसूस हो रही है।  श्रीकृष्ण स्वर्णिम युग के प्रथम राजकुमार व श्रीराधा प्रथम राजकुमारी हैं। वर्तमान संगमयुग अर्थात् कलियुग के अंतिम और सतयुग की शुरूआत का समय महापरिवर्तन का समय है इसके पश्चात् जल्द ही श्रीकृष्ण की दुनिया आने वाली है और उस युग में ले जाने के लिए परमात्मा के द्वारा सिलेक्शन का कार्य चल रहा है। भगवान के श्रीमत के अनुसार जो व्यक्ति अपने को परिवर्तन कर रहा है वही उस सुख-शान्ति भरी दुनिया में जाने के योग्य है। परमात्मा ने जब सृष्टि की स्थापना की थी तब केवल आदि सनातन देवी-देवता धर्म ही था। अभी समय है धरा पर अवतरित हुए भगवान को पहचानने का व उनके कहे अनुसार बुराईयों को छोड़ने का। नहीं तो समय ऐसा आएगा जो हमें बदलना ही पडे़गा। कोरोना ने भी हमें बहुत कुछ सीखा दिया। हम प्रकृति को तकलीफ देंगे तो वह भी तकलीफ ही देगी। 
संस्कारों व गुणों से बनें श्रीकृष्ण समान सर्वांग सुन्दर 
 श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व हर एक के मन को हरने वाला है। हर मां को अपना बच्चा नयनों का तारा, अति प्यारा, दिल का दुलारा लगता है फिर भी वे श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए तरसती हैं, उनकी झांकियां बनाती हैं, पालने में झुलाती हैं, अनेक ऐसे नामों से पुकारती हैं जिससे कि उनके प्रति स्नेह, अपनापन, आकर्षण प्रदर्शित होता है। वे उन्हें अपने बच्चे के रूप में पाना चाहती हैं। संसार में सुंदर लोग तो और भी होते हैं लेकिन आकर्षण का कारण संुदरता के साथ गुण भी होते हैं और श्रीकृष्ण की महिमा ही है कि वे सर्वगुण सम्पन्न, 16 कलाओं में संपन्न, सम्पूर्ण निर्विकारी। आज संसार में सुंदर लोग तो हैं किन्तु आज के संसार पर हम नजर डालें तो कोई भी ऐसा मानव नहीं होगा जिसने क्रोध करके अपने ही मन को दुखी न किया हो, जो लोभ के दाग-धब्बों से बिल्कुल ही बचा हुआ हो या कुदृष्टि के कुठाराघात से बच गया हो। तब भला हम किसी को सर्वांग सुंदर कैसे कह सकते हैं। संस्कारों के आधार पर ही तो शरीर बनता है और कर्मफल ही तो शरीर गढ़ने के निमित्त बनते हैं। यह तो कल्पना से परे है कि वह तन कितना सुंदर होगा जिस पर कोई कुदृष्टि न पड़ी हो, काम की चोट, क्रोध का प्रहार न हुआ हो और जिसका मन सदा हर्ष में नाचता हो, होंठो पर सदा मुस्कान और नयनों में सदा शान्ति बसती हो। ऐसा सौन्दर्य श्रीकृष्ण का ही था।
हर बालक श्रीकृष्ण और हर बाला हो राधा समान 
हमारे देश का गायन था जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, जहां हर बालक श्रीकृष्ण और हर बालिका राधा के समान हो, ऐसा हमारा भारत देश  था। ऐसा तभी संभव है जब हम श्रीकृष्ण के जीवन से शिक्षा लेकर अपना जीवन भी उनके समान बनाने के लिए संकल्पित होंगे। इसी संकल्प के साथ हम जन्माष्टमी मनाते हैं तो हमारा यह पावन पर्व मनाना सार्थक होगा क्योंकि हमारे ही बुरे कर्मों से यह दुनिया कलियुग बना है और अब समय है अपने को श्रेष्ठ संस्कारवान और गुणवान बनाकर पुनः  स्वर्णिम दुनिया की स्थापना करना।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
 09 November 2024
वारः शनिवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : अष्टमी तिथि रात्रि 10:45 मिनिट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.चंद्र राशि : मकर राशि रात्रि 11:23 मिनिट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा.योग…
 08 November 2024
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष,तिथि: सप्तमी रात 11 बजकर 56 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी. चंद्र राशिः मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा…
 07 November 2024
वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष.तिथि : षष्ठी तिथि रात्रि 12:34 मिनिट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.चंद्र राशि: धनु राशि सायं 5:50 मिनिट तक तत्पश्चात मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र…
 06 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : पंचमी रहेगी .चंद्र राशिः धनु राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः मूल नक्षत्र सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा.योगः सुकर्मा योग सुबह 10 बजकर…
 05 November 2024
🌤️ *दिन - मंगलवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2081*🌤️ *शक संवत -1946*🌤️ *अयन - दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 🌤️ *मास - कार्तिक*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:16 तक…
 04 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: तृतीया रात्रि 11:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी रहेगी.चंद्र राशि :वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र :अनुराधा प्रातः 8:03 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : शोभन योग…
 03 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योग : सौभाग्य…
Advertisement