अहमदाबाद । देश अभी अम्फान की तबाही से उबरा भी नहीं है कि दो और चक्रवाक गुजरात के किनारों पर दस्तक दे रहे हैं| इस संकट का नाम है 'हिका' चक्रवात। भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया कि गुजरात में दो समुद्री तूफानों का खतरा मंडरा रहा है। जिनमें से पहला तूफान 1 से 3 जून के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि दूसरा हिका नाम का चक्रवात 4 से 5 जून के बीच गुजरात के द्वारका ओखा और मौरबी से टकराता हुआ कच्छ की ओर जा सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 120 किमी/ घंटा होगी।
गुजरात में भारी तबाही की आशंका:
हिका से गुजरात में भारी तबाही हो सकती है। प्रशासन ने फिलहाल अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों में एक नंबर का सिग्नल जारी किया है, साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। हालांकि, मौसम विभाग बता चुका है कि चक्रवात ओमान-मस्कत के पास केंद्रित है, लेकिन 3-4 दिन में यह गुजरात की ओर तेजी से बढ़ेगा। माना जा रहा है कि जब ये चक्रवात जमीन से टकराएगा उस वक्त हवा की गति 120 किमी/ घंटा रहेगी।
48 घंटों के दौरान बनेगा कम दबाव का क्षेत्र:
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और इससे आगे तेजी से बढ़ता जाएगा। 3 जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर टकराने के बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है।
गुजरात में इस चक्रवात से सौराष्ट्र, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और भावनगर आदि जिलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से पिछले दिनों एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी। जिसमें कहा गया कि, दक्षिण-मध्य गुजरात एवं सौराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 5 दिनों तक के लिए यह चेतावनी दी।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…