इंदौर के विजय नगर स्थित श्री गुजराती स्कूल परिसर में रसरंग एवं श्री गुजराती समाज की प्रस्तुति नईदुनिया रास उल्लास नवरात्रि महोत्सव में शुक्रवार को गरबा प्रेमियों ने गुलाबी रंग के परिधान पहनकर उत्साह के साथ गरबा खेला।
माता के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आरती के बाद जैसे ही महिलाएं, युवतियां और बच्चे पंडाल में गरबा खेलने उतरे, पूरा वातावरण भक्तिमय गुजराती गीतों से गूंज उठा।
लाइव गीतों से सजी हाई बीट्स पर उल्लास के साथ गरबा खेला गया। इस दौरान हर किसी के चेहरे पर खुशी और देवी की भक्ति का ओज दिखाई दे रहा था। प्रतिभागियों के अलावा अन्य लोग भी परिवार और मित्रों के साथ ओपन गरबा खेलने पहुंचे।
गरबा महोत्सव के दूसरे दिन न सिर्फ माता की भक्ति का वातावरण दिखा, बल्कि अनूठे प्रयास के माध्यम से लोगों को यातायात जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
दरअसल, पंडाल के बीच माता की तस्वीर के पास ही ट्रैफिक सिग्नल भी लगाया गया और इसके चारों को गरबा खेलककर प्रतिभागियों ने यातायात नियमों के पालन करने और इंदौर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने का संदेश दिया।
इन गीतों पर किया गरबा