दिसपुर । स्कूल में विस्फोट होने के बाद असम-मिजोरम की सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। दोनों प्रदेशों के अधिकारियों से केंद्रीय गृह सचिव की कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। यह तनाव बीती 17 अक्टूबर को पैदा हुआ था जब कुछ शरारती तत्वों ने सीमा पर स्थित 18 झोपड़ियां और अस्थायी आवास ध्वस्त कर दिए थे। इसी के बाद मिजोरम को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 रोक दिया गया था।
शनिवार को सीमा के नजदीक स्थित एक प्राइमरी स्कूल की इमारत में विस्फोट हुआ। यह स्कूल असम के कछार जिले में स्थित है। यह विस्फोट असम के छात्र संगठनों के 12 घंटे के आहूत बंद के दिन हुआ है। यह बंद असम के आदमी के मिजोरम में अपहरण और मारे जाने के विरोध में किया गया था। इससे पहले 22 अक्टूबर को कछार जिले के ही एक बंगाली भाषा के स्कूल में भी विस्फोट हुआ है। पुलिस दोनों विस्फोटों के लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार मान रही है जिन्होंने देसी बम का इस्तेमाल कर विस्फोट किया। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर ताजा हालात की जानकारी दी। शाह ने उन्हें हालात को सामान्य और सौहार्दपूर्ण बनाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।