हैदराबाद। तेलंगाना में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फायरिंग के समय दो माओवादी ढेर हो गए। कोनाराम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस के साथ हुई देर रात शनिवार को हुई मुठभेड़ में इन माओवादियों की मौत हुई। उत्तरी तेलंगाना में एक महीने से भी कम समय में पुलिस और नक्सलियों की फायरिंग की यह तीसरी घटना है। प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक वी. सत्यनारायण ने बताया कि जिले के कागजनगर मंडल के कदंबा वन क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान चला रहे थे। उसी दौरान मओवादी ओपन फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस की जबावी कार्रवाई में दो माओवादियों को गोली लग गई। इस घटना में पुलिस की तरफ से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन क्षेत्र के एक शीर्ष माओवादी एम एडेलु उर्फ भास्कर के भागने की आशंका है। पुलिस ने इलाके में एक काम्बिंग ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद भास्कर को सूचना मिली, जो मनचेरियल और असिफाबाद जिलों के लिए माओवादी के डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी हैं। वह आसिफाबाद शहर के पास चिट्टीगुडा में घूम रहे थे।