नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के टीके के विकास के लिए सहयोग की संभावना तलाशने को लेकर रूस की सरकार के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। चौबे ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ ने सूचित किया है कि रूस में कोरोना वायरस का एक टीका विकसित किया गया है और उसे मंजूरी मिली है। मंत्री के मुताबिक, आईसीएमआर ने भी यह सूचित किया है कि दुनिया भर में 36 टीकों पर काम चल रहा है। इस दौरान मंत्री ने भारत में चल रहे कोरोना वायरस के टीके और उसके परीक्षणों के प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार और कंपनियां जल्द से जल्द कोरोना के लिए एक सुरक्षित और प्रभावित टीका उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन वैक्सीन तैयार होने में कई प्रकाई की जटिलताओं को देखते हुए इसके सटीक समयसीमा पर टिप्पणी करना मुश्किल है। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के टीके के क्लीनिकल परीक्षण सफल होते हैं तो एक प्रभावी टीका 2021 की पहली तिमाही के अंत तक उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी टीका निर्माता के साथ कोई पूर्व खरीद समझौता नहीं किया गया है। अन्य प्रश्न के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा है कि पहले चरण के क्लीनिकर परीक्षण में भारत बायोटेक की ओर से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और आईसीएमआर के साथ मिलकर तैयारा किया जा रहा टीका और कैडिला हेल्थकेयर द्वारा विकसित किए जा रहे टीके सुरक्षित रहे हैं और उनकी प्रतिरक्षा क्षमता का परीक्षण चल रहा है।