Select Date:

ऊर्जा मंत्री द्वारा एरिया स्टोर भोपाल का औचक निरीक्षण सामग्री प्रबंधन और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए : श्री तोमर

Updated on 15-07-2020 02:00 AM
भोपाल 14 जुलाई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को गोविन्दपुरा स्थित मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एरिया स्टोर का औचक निरीक्षण शाम 4 बजे किया। इस दौरान वे एरिया स्टोर में डेढ़ घण्टे से भी अधिक अवधि तक रहे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए सामग्री प्रबंधन और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि रबी सीजन में किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आए। श्री तोमर ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता है कि आबादी को 24 घण्टे और कृषि क्षेत्र को 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति हर हालत में सुनिश्चित की जाए। एरिया स्टोर के औचक निरीक्षण के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले, मुख्य महाप्रबंधक (स्टोर्स) सुश्री मनीषा मेश्राम, मुख्य महाप्रबंधक (भोपाल क्षेत्र) श्री डी.पी.अहिरवार, महाप्रबंधक (एरिया स्टोर) श्री विनय सिन्हा, महाप्रबंधक (शहर वृत्त) भोपाल श्री अमृतपाल सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान वितरण ट्रांसफार्मरों में लगे टैग्स से खरीदी की तारीख, कंपनी का नाम, कैपेसिटी आदि को देखा। पावर ट्रांसफार्मर के बारे में पूछने पर उन्हें बताया गया कि पावर ट्रांसफार्मर कंपनी कार्यक्षेत्र में शीघ्र ही बनने वाले 50 नये उपकेन्द्रों में लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में वितरण ट्रांसफार्मर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए ताकि खराब तथा जले ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदला जा सके। उन्होंने ट्रांसफार्मर ऑइल के टैंक का भौतिक सत्यापन कराया तथा तेल की मात्रा का स्टाक रजिस्टर से मेल कराया। ऊर्जा मंत्री ने मीटर की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने खराब तथा जले मीटरों को तत्काल बदलने के निर्देष दिए तथा कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता का घर मीटरीकृत होना चाहिए। उन्होंने मीटर टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया।   
कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, इटारसी, गुना एवं ग्वालियर में एरिया स्टोर्स में मीटर टेस्टिंग लैब स्थापित हैं और वहॉं प्रतिदिन 250 से अधिक संख्या में मीटर टेस्ट किए जाते हैं। यह सभी मीटर टेस्टिंग लैब एनएबीएल अधिमान्यता प्राप्त हैं और यहॉं ऑटोमेटिक प्रणाली से मीटर टेस्टिंग की जाती है। प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि पूरा एरिया स्टोर कम्प्यूटरीकृत है एवं ईआरपी के द्वारा ही सामान की आवक-जावक एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। एरिया स्टोर में चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं और सर्विलांस इस तरह से लगाया गया है कि प्रत्येक आने-जाने वाले कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति अथवा सामान सप्लाई करने वाले का रिकार्ड रखा जाता है और कोई व्यक्ति कितने समय तक एरिया स्टोर में उपस्थित रहा है, इसका रिकार्ड कम्प्यूटर प्रणाली में अंकित रहता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज दिनांक तक की स्टॉक पोजीशन देखी और वितरण ट्रांसफार्मर, पॉवर ट्रांसफार्मर आदि सामान की उपलब्धता देखी। उन्हें कंपनी कार्यक्षेत्र में सामग्री की उपलब्धता की जानकारी दी गई। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कंपनी के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत प्रणाली को सुचारू बनाये रखने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय की जाए तथा प्रबंधन इस प्रकार से किया जाए की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित रहे और मैदानी स्तर पर सभी मैन्टीनेन्स कार्य, नये उपकेन्द्रों, निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों के रख-रखाव एवं निर्माण कार्य में सामग्री का अभाव नहीं हो। उन्होंने स्टोर की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया और एक समय अंतराल में भौतिक सत्यापन की आवश्यकता बताई और कहा कि इन ऑडिट रिपोर्टों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
भोपाल में 15 नवंबर की रात को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच के बाद बजरिया थाना पुलिस ने मृतका के आरपीएफ जवान पति,…
 24 November 2024
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
 24 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया। प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
 24 November 2024
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
 24 November 2024
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
 24 November 2024
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
 24 November 2024
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
 24 November 2024
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
 24 November 2024
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…
Advertisement