Select Date:

विधानसभा चुनावों से पहले बढ़ी सख्ती, ट्रेनों में तलाशी अभियान, रिकॉर्ड जूलरी और कैश जब्त

Updated on 08-09-2024 11:31 AM
नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ट्रेन के जरिए अवैध सोना, चांदी, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित सामान और नकदी जब्त किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल और उत्तर रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में यह पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अंबाला और बठिंडा स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाकर 5,74,61,114 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई।

तलाशी में क्या-क्या मिला?

रेलवे सुरक्षा बल नई दिल्ली की टीम ने नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12951 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस के पार्सल वैन से 24 नग जब्त किए। इन नगों में 498 ग्राम सोने की बार थी। जिसकी कीमत लगभग 36,70,260 रुपए थी। वहीं, लगभग 2,79,56,995 करोड़ रुपये कीमत की 365.704 किलो चांदी बरामद की गई। इसके अलावा 85,72,360 रुपये कैश बरामद किए गए हैं। कुल 4,01,99,615 रुपये बरामद हुए हैं। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की टीम कर रही है। यह रेलवे सुरक्षा बल और उत्तर रेलवे की ओर से एक दिन में की गई सबसे बड़ी बरामदगी है।

इसी प्रकार अंबाला कैंट में ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से दो किलो गोल्ड जूलरी और अन्य आर्टिफिशियल जूलरी बरामद की गई है। इनकी कीमत लगभग 1,51,60,000 रुपये आंकी गई है। साथ में 5 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है। बरामद जूलरी और कैश के संबंध में आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग और अंबाला इलेक्शन कमिटी कर रही है।

कई के खिलाफ केस दर्ज

इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल बठिंडा ने ट्रेन नंबर 12455 बीकानेर एक्सप्रेस के जनरल कोच की चेकिंग के दौरान छह लोगों से 16,01,499 रुपये कीमत के 12 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं। इस संबध में सेल्स टैक्स और आयकर विभाग को सूचित किया गया है। सभी छह लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। भारत आने वाली ड्रग्स के लगभग 40% हिस्से की खपत लोकल मार्केट में होती है, लेकिन बाकी 60% ड्रग्स भारत से…
 26 November 2024
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा…
 26 November 2024
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- लोकतंत्र में विपक्ष का स्पेस अलग है। कुछ लोग न्यायपालिका के कंधों पर बंदूक रखकर…
 26 November 2024
देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम…
 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
 25 November 2024
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
 25 November 2024
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
 25 November 2024
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
Advertisement