25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत संभव, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगी?
Updated on
21-05-2020 06:21 PM
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कम उड़ानें हो सकती हैं, बीच की सीटों को खाली रखना ‘व्यवहारिक नहीं होगा’, क्योंकि इससे टिकटों की कीमत बढ़ जाएगी। मंत्री के बयान से प्रतीत होता है कि विमान के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा।
मंत्री ने बताया कि हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है, इसके लिए एसओपी जारी किए जा रहे हैं।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने यात्री सेवाएं बहाल करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘हम 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाओं का परिचालन फिर शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। यह फैसला देश में समग्र आर्थिक माहौल को मजबूत करने में दूरगामी साबित होगा। ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…