ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद गमगीन हुए स्टार्स, सलमान से Jr NTR तक ने जताया दुख
Updated on
03-06-2023 08:07 PM
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया। इस ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 238 लोगों की जान जाने की खबर है और करीब 900 लोग घायल हुए हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। फिल्मी हस्तियां भी गमगीन हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रही हैं। सलमान खान, अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी सहित कई हस्तियों ने पोस्ट शेयर किया है।
सलमान खान ने जताया दुख सलमान खान ने ट्वीट किया, 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों और परिवारों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें।'
किरण खेर ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन किरण खेर ने लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुए विनाशकारी ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'
जूनियर एनटीआर ने किया ट्वीट
जूनियर एनटीआर ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'दुखद रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। मेरे विचार इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं। इस कठिन समय में उनके आपपास शक्ति और समर्थन रहे।'
विवेक अग्निहोत्री ने पूछा सवाल
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने इस हादसे को शर्मनाक बताया। उन्होंने सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, 'दुखद और बेहद शर्मनाक। इस समय में 3 ट्रेनें कैसे शामिल हो सकती हैं? कौन जवाबदेह है? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना। शांति।'
भयावह मंजर देख दहला अक्षय का दिल
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने इस हादसे को शर्मनाक बताया। उन्होंने सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, 'दुखद और बेहद शर्मनाक। इस समय में 3 ट्रेनें कैसे शामिल हो सकती हैं? कौन जवाबदेह है? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना। शांति।' सनी देओल ने भी जताया दुख
एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट शेयर की है। वहीं, वरुण धवन ने हादसे की फोटो शेयर कर दुख जताया है। सनी देओल ने ट्वीट किया, 'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। चिरंजीवी ने की खास अपील
साउथ के फेमस एक्टर चिरंजीवी ने लिखा, 'ओडिशा में दुखद कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना और जनहानि से पूरी तरह से स्तब्ध! मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए बहुत दुखी है। मैं समझता हूं कि जीवन बचाने के लिए ब्लड यूनिट की तत्काल मांग है। आस-पास के क्षेत्रों में हमारे सभी फैंस और नेक लोगों से अपील करता हूं कि वे जीवन रक्षक ब्लड यूनिट को दान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें। #बालासोर ट्रेन हादसा'
सोनू सूद ने दिल टूटने वाले इमोजी के साथ हादसे की फोटो शेयर की है
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…