बॉलिवुड ऐक्टर सोनू
सूद एक आदिवासी बच्ची की मदद लिये आगे आए हैं। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने एक आदिवासी
लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि '15-16 अगस्त की रात आई बाढ़ में अंजली का घर
लगभग जमींदोज हो गया। नेस्तानाबूद हुए घर को देखकर तो नहीं मगर बांस की बनी टोकरी में
रखी हुईं अपनी भीगी हुई पुस्तकों को देख इस आदिवासी बच्ची के आंखों में आंसू आ गए।
किसी आदिवासी बच्ची में ऐसा पुस्तक प्रेम मैंने पहली बार देखा।' सोनू सूद से इस बच्ची
के आंखों में आंसू नहीं देखे गए और उन्होंने इस आदिवासी लड़की का वीडियो देखकर तुरंत
मदद का एलान किया। उन्होंने वीडियो पर रेप्लाई करते हुए लिखा कि 'आंसू पोंछ ले बहन,
किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा।' बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद ने जरुरतमंदों
की सहायता की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों की मदद
की है। सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।