पटियाला । पटियाला के गांव धनेठा में बेटे और बहु ने अपनी बुज़ुर्ग मां की जमकर मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला की बेटियों की शिकायत पर उसके बेटे और बहू खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। मामले के जांच अधिकारी, पुलिस इंचार्ज, सब-इंस्पेक्टर साहब सिंह ने बताया कि मृतका जसवंत कौर पत्नी जगरूप सिंह निवासी गाँव धनेठा की विवाहित बेटियां सुखविन्दर कौर, सुखबीर कौर और सुखजिन्दर कौर ने बताया कि उनका अकेला भाई सुखदीप सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार करते थे और उसे सही तरीके से साथ रोटी तक भी नहीं देते थी, जिस कारण वह तीनों ही बहनों बारी-बारी अपनी माँ को अपने के पास रख रही थीं। मृतक महिला की बेटियों ने कहा कि बीती 20 सितंबर को पुत्र -बहु ने मां की डंडों के साथ मारपीट की, जिस कारण उसकी टांग टूट गई और वो बुरी तरह जख्मी हो गई। लोगों ने इसकी सूचना के बाद उन गाँव पहुंच कर माँ को इलाज के लिए सिविल अस्पताल समाना में दाख़िल करवाया, जहाँ शनिवार सुबह उस की मौत हो गई। मामले के संबंध में सदर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि मृतका की बेटी सुखबीर कौर के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र सुखदीप सिंह और बहु गुरप्रीत कौर खिलाफ पहले से दर्ज मारपीट के मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार हवाले कर दी।