मुंबई के कुछ लैब 18 दिन में दे रहे हैं स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट- मनपा आयुक्त
Updated on
09-06-2020 08:08 PM
मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है. राज्य में 88 हजार 529 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें मुंबई में ही संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया तथा यहां १७०२ लोगों की जान जा चुकी है. इन सबके पीछे संक्रमितों की टेस्ट रिपोर्ट देरी से आना भी एक वजह काफी समय से मानी जा रही है. लेकिन अबतक सरकारी बाबू इसे मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने माना कि मुंबई के कई लैब ने कोरोना वायरस संक्रमितों की स्वैब टेस्ट रिपोर्ट देने में कम से कम 18 दिन की देरी की. बता दें कि एक महीने पहले ही आयुक्त चहल ने मनपा के आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाली है. एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैंने मनपा आयुक्त के तौर पर ज्वॉइन किया, तो मैंने पाया कि 4 अप्रैल की स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट 22 अप्रैल को दी गई थी. कुछ लैब 18 दिन बाद रिपोर्ट जमा करके गंभीर अपराध कर रहे थे. वे देर से रिपोर्टिंग के लिए सजा पाने के हकदार हैं.' आयुक्त चहल ने कहा कि ऐसी लैब कोरोना वायरस के लिए एकत्र सैंपल की रिपोर्ट देने में कैसे देरी कर सकते हैं. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें साफ तौर पर कह दिया है कि अगर आप मुझे 24 घंटे में स्वैब रिपोर्ट नहीं दे सकते, तो आप मुंबई में काम नहीं कर सकते. मैं 15-16 दिनों के बाद आपकी रिपोर्ट स्वीकार नहीं कर सकता.' उन्होंने कहा, 'आईसीएमआर की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद मनपा मुंबई में रोजाना करीब 3,600 टेस्ट कर सकती थी. लेकिन, रिपोर्ट आने में देरी के कारण ये लक्ष्य पूरा न हो पाया.' गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 88 हजार 529 हो गई. इनमें से 44 हजार 385 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में 5 लाख 58 हजार 463 लोगों को घरों में और 28 हजार 504 लोगों को अन्य स्थानों पर क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं अब तक कोरोना से 3169 मरीजों की मौत हुई.
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…