Select Date:

मुंबई के कुछ लैब 18 दिन में दे रहे हैं स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट- मनपा आयुक्त

Updated on 09-06-2020 08:08 PM
मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है. राज्य में 88 हजार 529 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें मुंबई में ही संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया तथा यहां १७०२ लोगों की जान जा चुकी है. इन सबके पीछे संक्रमितों की टेस्ट रिपोर्ट देरी से आना भी एक वजह काफी समय से मानी जा रही है. लेकिन अबतक सरकारी बाबू इसे मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने माना कि मुंबई के कई लैब ने कोरोना वायरस संक्रमितों की स्वैब टेस्ट रिपोर्ट देने में कम से कम 18 दिन की देरी की. बता दें कि एक महीने पहले ही आयुक्त चहल ने मनपा के आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाली है. एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैंने मनपा आयुक्त के तौर पर ज्वॉइन किया, तो मैंने पाया कि 4 अप्रैल की स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट 22 अप्रैल को दी गई थी. कुछ लैब 18 दिन बाद रिपोर्ट जमा करके गंभीर अपराध कर रहे थे. वे देर से रिपोर्टिंग के लिए सजा पाने के हकदार हैं.' आयुक्त चहल ने कहा कि ऐसी लैब कोरोना वायरस के लिए एकत्र सैंपल की रिपोर्ट देने में कैसे देरी कर सकते हैं. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें साफ तौर पर कह दिया है कि अगर आप मुझे 24 घंटे में स्वैब रिपोर्ट नहीं दे सकते, तो आप मुंबई में काम नहीं कर सकते. मैं 15-16 दिनों के बाद आपकी रिपोर्ट स्वीकार नहीं कर सकता.' उन्होंने कहा, 'आईसीएमआर की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद मनपा मुंबई में रोजाना करीब 3,600 टेस्ट कर सकती थी. लेकिन, रिपोर्ट आने में देरी के कारण ये लक्ष्य पूरा न हो पाया.' गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 88 हजार 529 हो गई. इनमें से 44 हजार 385 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में 5 लाख 58 हजार 463 लोगों को घरों में और 28 हजार 504 लोगों को अन्य स्थानों पर क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं अब तक कोरोना से 3169 मरीजों की मौत हुई. 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 November 2024
जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना…
 01 November 2024
पंजाब के अमृतसर और गोल्डन टेंपल में आज (शुक्रवार) दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों की 40वीं बरसी के मौके पर टेंपल में दिवाली के…
 01 November 2024
कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद…
 01 November 2024
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना ​​है कि इस मामले में…
 01 November 2024
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
 01 November 2024
दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का…
 01 November 2024
राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। यहां टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) देर रात 400 के पार चला गया। 1 नवबंर को सुबह करीब 6…
 29 October 2024
पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्‌टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों…
 29 October 2024
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…
Advertisement