एसआईटी जांच में खुलेंगी विकास दुबे और पुलिस के नजदीकी रिश्ते की परतें, संपत्ति का भी होगा खुलासा
Updated on
13-07-2020 09:48 PM
लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में पड़ताल के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इन आठ पुलिसकर्मियों की गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। यह जांच दल 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।
एसआईटी विकास दुबे की एक साल की कॉल डिटेल खंगालेगी जिसमें माफिया और पुलिस के गठजोड़ की कहानी खुलकर सामने आने की संभावना है। एसआईटी इस बात की गहराई से जांच करेगी कि विकास दुबे गिरोह के साथ स्थानीय पुलिस के क्या संबंध थे? विकास दुबे के मामले में मुकदमे और उस पर किसी कार्रवाई के दौरान पुलिस की क्या भूमिका होती थी?
क्या विकास दुबे और उसके साथियों को सजा दिलाने की पर्याप्त कोशिश की गई या नहीं, इसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी। गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित दूसरी कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी? किसकी लापरवाही से विकास दुबे गंभीर आरोपों के बाद भी बाहर घूमता रहा, इसकी भी जांच की जाएगी। एसआईटी विकास दुबे और उसके गुर्गों के द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्यौरा जुटाने के साथ-साथ पुलिस के साथ उसके संबंधों की भी जांच करेगी।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…