'सिंघम अगेन' की 300 करोड़ क्लब में एंट्री, पर 'भूल भुलैया 3' ने वीकेंड में दी पटखनी
Updated on
11-11-2024 12:15 PM
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के लिए दूसरा वीकेंड अच्छा भी रहा और बुरा भी। अच्छा इसलिए एक ओर शनिवार और रविवार को यह फिर से दहाई अंकों में कारोबार कर पाई और देश में 200 करोड़ क्लब में पहुंच गई। जबकि बुरा इसलिए कि 'भूल भुलैया 3' ने इसे बड़ा झटका दिया है। 'सिंघम अगेन' की लगातार घट रही कमाई में बीते दो दिनों अच्छी ग्रोथ दिखी है, लेकिन दिलचस्प है कि 'भूल भुलैया 3' की कमाई की रफ्तार अब कहीं अधिक तेज है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' ने जहां दूसरे वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक 33.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं 'भूल भुलैया 3' ने 41.25 करोड़ का कारोबार किया है।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी क्षमता थी। एक ब्लॉकस्टर फ्रेंचाइजी, अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारों की सुपरस्टार कास्ट। लेकिन दुर्भाग्य से, फिल्म को वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा नहीं मिला। बल्कि आलोचनाओं के कारण इसकी कमाई पहले वीकेंड के बाद लगातार गिरती चली गई।
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दूसरे रविवार को 'सिंघम अगेन' ने देश में 13.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह 10 दिनों में फिल्म ने देश में 206.50 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस कर लिया है। रविवार को दोपहर और शाम के शोज में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ दिखी। लेकिन रात के शोज में दर्शक घट गए।
'सिंघम अगेन' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 10
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वहां भी वीकेंड में 'सिंघम अगेन' की कमाई में सुधार हुआ है। इसने 10 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और करीब 323 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है। इसमें से विदेशों में करीब 65 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है।
सोमवार को नहीं संभली तो हो जाएगा बंटाधार
'सिंघम अगेन' का बजट अब 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में यह फिल्म अभी भी अपने बजट से बहुत पीछे है। जबकि दूसरा सोमवार इसके लिए डील ब्रेकर होगा, क्योंकि यदि 'सिंघम अगेन' 11वें दिन सोमवार को मजबूती से टिकी रहती है, तो यह अच्छा लाइफटाइम टोटल कमा लेगी। लेकिन यदि कमाई में गिरावट आती है तो फिर मेकर्स के लिए चिंता बढ़ने वाली है।
'भूल भुलैया 3' बन चुकी है हिट
यहां सबसे दिलचस्प फेरबदल ये है कि 'सिंघम अगेन' दिवाली की छुट्टी पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1 नवंबर, 2024 को 'भूल भुलैया 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश हुआ। पहले हफ्ते दिन से यह कार्तिक आर्यन की फिल्म से कमाई में बहुत आगे थी। लेकिन छठे दिन बुधवार से बाजी पलटने लगी। अब हाल ये है कि 150 करोड़ के बजट में बनी 'भूल भुलैया 3' ना सिर्फ 10 दिनों में 199.50 करोड़ कमा चुकी है, बल्कि रविवार को इसने 'सिंघम अगेन' से तीन करोड़ अधिक 16.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई करती नजर आ रही हैं। दरअसल,…