अभिनेत्री श्रुति हासन हमेशा
खुद को बेहतर
बनाना चाहती हैं।
उनका कहना है
कि हर पेशे
में कोई न
कोई कीमत चुकानी
ही पड़ती है।
उन्होंने कहा
कि मुझे लगता
है कि आप
जिस चीज का
त्याग करने के
लिए तैयार हैं
वह आपकी व्यक्तिगत
पसंद है, लेकिन
हर प्रोफेशन में
किसी न किसी
चीज का त्याग
तो करना पड़ता
है।" उन्होंने आगे कहा
कि "जिन चीजों
के साथ आप
समझौता करते हैं,
उसमें ज्यादातर वह
चीज समय और
रिश्ते होते हैं।
फिर चाहे आप
एक बैंक में
काम करते हों
या फिल्मों में।"
बता दें कि
श्रुति ने एक
अभिनेत्री के रूप
में काम करते
हुए 11 साल पूरे
कर लिए हैं।
हाल ही में
उन्होंने डिजिटल
प्लेटफॉर्म पर रिलीज
हुई फिल्म 'यारा'
में अभिनय किया
है। इस फिल्म
में विद्युत जामवाल,
केनी बसुमतारी, विजय
वर्मा और अमित
साध भी हैं।
तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित
यह फिल्म फ्रेंच
फिल्म 'गैंग स्टोरी'
का बॉलीवुड रीमेक
है।