श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। BCCI ने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले प्लेयर्स पर सख्ती अपनाई और उन्हें वॉर्निंग लेटर लिखा था। श्रेयस ने मुंबई के लिए रणजी के 7वें राउंड का मुकाबला नहीं खेला और अब वह इंजरी के कारण नॉकआउट मैच से बाहर हो गए हैं।
अय्यर पीठ में चोट के कारण बाहर हुए हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू कर चुके शिवम दुबे भी इंजर्ड हैं। वह भी बड़ोदा के खिलाफ मुंबई से मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। मुंबई ने नॉकआउट स्टेज के लिए 19 साल के ऑलराउंडर मुशीर खान को शामिल किया है।
श्रेयस ने इस सीजन एक रणजी मैच खेला
रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप के नॉकआउट मुकाबले 23 फरवरी से शुरू होंगे। मुंबई ने ग्रुप-बी में टॉप पर रहकर क्वालिफाई किया। श्रेयस टीम के लिए जनवरी में एक ही मुकाबला खेल सके थे। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया से 2 टेस्ट खेलते नजर आए थे।
शुरुआती 2 मुकाबलों में खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें आखिरी 3 टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद उन्होंने 16 फरवरी से रणजी में टीम के आखिरी राउंड का मुकाबला नहीं खेला। अब वह पीठ में चोट के कारण क्वार्टर फाइनल से भी बाहर हो गए हैं।
बैक इंजरी के कारण पिछले सीजन IPL नहीं खेला
श्रेयस पीठ में इंजरी के कारण ही 2023 का IPL सीजन भी नहीं खेल सके थे। उनकी जगह नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान संभाली थी। हालांकि टीम टॉप-4 में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।
IPL के बाद भी श्रेयस अगस्त तक क्रिकेट फील्ड पर वापसी नहीं कर सके। उन्हें एशिया कप के स्क्वॉड में जगह मिली, लेकिन वह 2 ही मुकाबले खेल सके। फिर वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने नंबर-4 की पोजिशन संभाली और 2 सेंचुरी लगाकर 530 रन बना दिए।
श्रेयस ने फिर टेस्ट टीम में जगह बनाई और साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों मुकाबले खेले। उन्हें फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन लगातार 4 टेस्ट में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
श्रेयस को सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं
श्रेयस BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं, उन्हें हर साल 3 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। ऐसे में अगर वह फिट हैं और टीम इंडिया से नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें अपनी घरेलू टीम से मुकाबले खेलने ही होंगे। श्रेयस ने फिट होने के बावजूद 16 फरवरी का मुकाबला नहीं खेला। अब वह चोट के कारण क्वार्टर फाइनल से बाहर ही हो गए।
BCCI सचिव ने दी थी खिलाड़ियों को वॉर्निंग
पिछले दिनों BCCI के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के बाद वॉर्निंग दी थी। उन्होंने लेटर लिख कर कहा था कि अगर खिलाड़ी फिट होकर भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पिछले दिनों क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला नहीं खेला था। ज्यादातर खिलाड़ियों ने IPL की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दी थी।
2 शतक लगा चुके शिवम दुबे भी बाहर
शिवम दुबे भी मुंबई का क्वार्टर फाइनल नहीं खेल सकेंगे। वह इस रणजी सीजन के 6 मैचों में 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। वह असम के खिलाफ आखिरी लीग मैच में चोटिल हो गए थे। मुकाबले के दूसरे दिन उन्हें स्कैन कराने के लिए जाना पड़ा, जिसकी रिपोर्ट में सामने आया कि वह क्वार्टर फाइनल नहीं खेल सकेंगे।
मुंबई ने मुशीर को स्क्वॉड में शामिल किया
मुंबई ने क्वार्टर फाइनल के लिए 16 प्लेयर्स का स्क्वॉड घोषित किया। टीम में सरफराज खान के भाई और अंडर-19 टीम इंडिया स्क्वॉड के सदस्य मुशीर को शामिल किया गया है। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के कारण रणजी के लीग मुकाबले नहीं खेल सके।
वर्ल्ड कप में उन्होंने 2 सेंचुरी के सहारे 360 रन बनाए, लेकिन टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने लायक योगदान नहीं दे सके। मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। टीम में पृथ्वी शॉ, शार्दूल ठाकुर और धवल कुलकर्णी जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स भी शामिल रहेंगे।
मुंबई का स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी और रॉयस्टन डायस।