अश्विन के अलावा गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने भी कमाल किया था। कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में पंजा खोलते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी कमाल का दिखाया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने 69 गेंद का सामना करते हुए 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कुलदीप की इस दमदार 30 रनों के बदौलत ही भारतीय टीम 477 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।