Select Date:

कम हाईट बनी आर्मी में बाधा,अब अल्ट्रा रनर बनेंगे विवेक:एक बार में 70 किलोमीटर दौड़ते हैं; पंचायत मंत्री करा रहे गरीब युवा की प्रैक्टिस

Updated on 03-02-2025 12:30 PM

रायसेन जिले के देवरी तहसील के खेरे पिपरिया गांव के रहने वाले विवेक भदौरिया एक बार में 60 से 70 किलोमीटर तक दौड़ते हैं। विवेक आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हाइट कम होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गए।

आर्मी में जाने का सपना टूटने के बाद अब वे देश के सबसे लंबे दूरी के धावक बनने की तैयारी कर रहे हैं। बेहद गरीब परिवार से आने वाले विवेक अपने गांव से बरेली एसडीएम के दफ्तर तक 65 किलोमीटर दौड़ते हुए पहुंचे थे। वे देशभर में होने वाली कई मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं और अब मैसूर में होने वाली ट्रायथलॉन की तैयारी कर रहे हैं।

मंत्री के बंगले पर ठिकाना, प्रैक्टिस बीयू के ग्राउंड पर

विवेक बताते हैं, "मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं भोपाल में अपने खर्चे पर रहकर मैराथन की प्रैक्टिस कर पाऊं। बीते दिसंबर में नरसिंहपुर के गोटेगांव में मोनू भैया (मंत्री प्रहलाद पटेल के स्वर्गीय भतीजे) के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम था। मैं 28 दिसंबर को बरमान से गोटेगांव तक करीब 70 किलोमीटर दौड़ते हुए पहुंचा था।

वहां मुझे सम्मानित किया गया। मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुझसे पूछा कि मुझे क्या दिक्कत है और मैं क्या करना चाहता हूं। मैंने उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और कहा कि मुझे भोपाल में रहकर प्रैक्टिस करने में दिक्कत है। उन्होंने कहा कि तुम मेरे घर में रहो और अपनी प्रैक्टिस करो। तुम्हारे सपने को पूरा करने के लिए जो जरूरत होगी, मैं पूरा करूंगा।"

अब विवेक भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में मंत्री प्रहलाद पटेल के घर पर रहते हैं और बीयू के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हैं।

मजदूरी करके कर रहे थे तैयारी

विवेक ने बताया कि कोरोना काल के बाद आर्मी की भर्तियां निकली थीं, लेकिन उनकी हाइट कम होने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। भोपाल के अशोका गार्डन में किराए का रूम लेकर उन्होंने तैयारी की। पैसे की कमी के कारण उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट में काम किया और ग्राउंड पर प्रैक्टिस जारी रखी।

ट्रायलथॉन में होते हैं तीन इवेंट

विवेक के अनुसार, खेल मंत्रालय और सरकार लंबी दौड़ के आयोजन नहीं कराती। देश में कई स्थानों पर इस तरह के कॉम्पटीशन होते हैं। उनका टारगेट मार्च में बैंगलोर में होने वाली ट्रायलथॉन में हिस्सा लेने का है।

ट्रायलथॉन के तीन इवेंट

स्विमिंग: डेढ़ से दो किलोमीटर तैराकी

साइक्लिंग: 80 से 90 किलोमीटर

रनिंग: 10 से 21 किलोमीटर

गांव में ग्राउंड बनवाने 65 किलोमीटर दौड़कर एसडीएम ऑफिस गए थे विवेक

विवेक बताते हैं कि जब वे गांव में आर्मी की तैयारी कर रहे थे, तब खेल मैदान की कमी खलती थी। उन्होंने 18 अक्टूबर 2022 को अपने गांव से दौड़ते हुए बरेली एसडीएम के ऑफिस पहुंचकर खेल मैदान की मांग की।

गांव से सीएम हाउस तक दौड़ने की योजना

विवेक कहते हैं, "लोग तेज दौड़ने वाले एथलीट्स को जानते हैं, लेकिन अल्ट्रा मैराथन के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। सरकार को भी इस खेल को समझना चाहिए। विवेक भोपाल में सीएम हाउस तक दौड़ने की तैयारी कर रहे हे। वो इसकी वजह बताते, इससे उनके गांव में ग्राउंड बन सके और इस खेल को सरकारी मान्यता मिल सके।

फटे जूतों में महीनों की दौड़

विवेक ने 2019 से दौड़ की प्रैक्टिस शुरू की। सौ-दो सौ रुपए के जूते पहनकर उन्होंने दौड़ना शुरू किया। मंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें स्पोर्ट्स शूज और ट्रायथलॉन की तैयारी के लिए साइकिल मिली है।

इंदौर के कार्तिक जोशी से मिलती है जानकारी

विवेक बताते हैं कि इंदौर के कार्तिक जोशी, जिन्हें 'इंदौरी मिल्खा' के नाम से जाना जाता है, उनसे इस खेल के बारे में जानकारी मिलती रहती है। कार्तिक मध्य प्रदेश के सबसे लंबे दूरी के धावक हैं और उनकी सलाह विवेक के काम आती है।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खेलों को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इसके…
 17 May 2025
द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का हेड क्वार्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध विराम के बावजूद आतंक के खिलाफ जंग…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में…
 17 May 2025
भोपाल के एक युवक ने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल में खाना खाया। जहां पर खाने के बिल में पानी की बोतल पर एमआरपी से…
 17 May 2025
भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई रविवार को स्थानीय प्रकाश तरण पुष्कर में भोपाल तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जाएगी । आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के…
 17 May 2025
अगर आप इतिहास, कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं या बच्चों को रचनात्मक माहौल देना चाहते हैं, तो 18 मई से भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में 'संग्रहालय…
 17 May 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कथित बयान भी विवाद में है। देवड़ा इसे 'तोड़ मरोड़ कर पेश करना' ठहरा…
 17 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार…
Advertisement