रायपुर,। प्रदेश मे लंबे लाॅकडाउन के बाद सोमवार से लाकडाउन. 3 के बीच राजधानी में नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंदर बहुत से कारोबार को संचालित करने की छूट प्रशासन की ओर से दी जा रही है। लेकिन उसके लिए जारी गाइडलाइन को समझना और पालन करना होगा अन्यथा कार्रवाई भी होने की संभावना है। बताया जाता है कि प्रदेश मे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए अलग.अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शनिवार व रविवार के लिए जो नियम दुकानों व अत्यावश्यक सेवाओं के लिए पहले तय किए गए हैं वह यथावत रहेंगे। पंडरी स्थित 06 थोक कपड़ा मार्केट सप्ताह में चार दिन खोले जायेंगे। सोमवार व बुधवार एक लाईन तथा मंगलवार व गुरुवार को सामने वाली लाइन के दुकान खुलेंगे। इसका निर्धारण संबंधित बाजार के एसोसिएशन के द्वारा किया जायेगा।
मालवीय रोड में सोमवार और बुधवार के दिन कोतवाली चैक की ओर से बांयी ओर की दुकानें तथा मंगलवार एवं गुरूवार को कोतवाली चैक से दायी ओर की दुकानें खोली जायेगी। टंªेडवार जो सूची जो जारी हुई है वह मालवीय रोड के लिए लागू नहीं होगी। ऐसे टे्रड जो सूची में नही हैं वे मालवीय रोड में भी नहीं खुलेंगे।
सब्जी, फल, डेयरी, पनीर की दुकान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी जबकि दूध की दुकान रोजाना दो समय खुलेगी।.सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम में 4 बजे से 6 बजे तक। मटन मुर्गा, मछली और अंडे की दुकान सुबह 9 बजे के दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेगी। जबकि अस्पताल और मेंडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी।
पेट्रोल पंप शहर सीमा के अंदर सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहेगी जबकि पेट्रोल पंप शहर के बाहर 24 घंटे खुले रहेंगे। थोक सब्जी बाजार डुमरतराई, रावणभाठा व अनाज मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक रोज खुलेंगे। वहीं पानी और वाटर कैन की सप्लाई सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। गैस एजेंसी और पीडीएस सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक खुली रहेगी। मिठाई व बेकर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक।
दोपहिया चारपहिया रिपेयरिंग व सर्विस
दोपहिया चारपहिया रिपेयरिंग व सर्विसिंग सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक। टायर शाप आटोमोबाइल सर्विस सेंटर आईटी केबल इलेक्ट्रिशियन प्लबंर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक। किराना स्टोर्स सोमवार बुधवार व शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक। हार्डवेयर पेंट सेनेटरी मार्बल टाइल्स सीमेंट लोहा जूता कपड़ा सोमवार व गुरुवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक। इलेक्ट्रिक्ल आप्टिकल्स स्टेशनरी कूलर पंखा आरओ वाटर फिल्टर मंगलवार शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोले जा सकते हैं।
बेमेतरा । दीपावली पर्व के मद्देनजर, जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दिवाली के दौरान…
बेमेतरा। दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणवीर शर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कंतेली कसार के वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उनके साथ पुलिस…
* रायपुर से राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड तक चलेंगी बीआरटीएस बसेंरायपुर I नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड में 04 से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्योत्सव एवं राज्य…
रायपुर I राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण शामिल होंगे। इस क्रम…
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 01 नवंबर को अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सन्त…
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण…
कवर्धा I उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों के गन्ना विक्रेता किसानों करोड़ों रुपए का दीपावली बोनस मिला है जिससे…
रायपुर । मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत् राज्य के विभिन्न जिला/जनपद पंचायत संसाधन केन्द्रों में कार्यरत् संकाय सदस्य, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 330 कर्मचारियों के पूर्व…