पंच क्रांति के सहारे सभी वर्गों का कल्याण करेंगे शिवराज
Updated on
18-04-2023 02:29 PM
ग्वालियर में आयोजित हुए आम्बेडकर महाकुम्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पंच क्रांन्ति के जरिए मध्यप्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों का कल्याण करेगी। शिवराज ने जिस पंच क्रांति की बात की है उसमें शिक्षा क्रांति, रोजगार क्रांति, आवास अथवा रहने के लिए जमीन की क्रांति एवं सभी वर्गों के सम्मान की क्रांति शामिल है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सभी वर्गों के कल्याण के उद्देश्य से समस्त पिछड़ी उपजातियों के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाये जायेंगे और उनके अध्यक्ष समाज के लोग ही होंगे। शिवराज का कहना था कि राज्य सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के जन्म स्थान, शिक्षा स्थली, संविधान निर्माण स्थल, दीक्षा स्थल और अंतिम संस्कार स्थल को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर रही है। इसके साथ ही इन सभी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया गया है। महू में आम्बेडकरवादियों को सुविधाएं देने के लिए साढ़े तीन एकड़ भूमि में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है।
शिवराज के अनुसार इन सब कार्यों का उद्देश्य है कि हम बाबा साहब के जीवन और जनकल्याण के कार्यों को याद रखें और उनके बताये आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को धन्य करें। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर सामान्य व्यक्ति नहीं थे, वह वर्षों तक लोगों के लिए प्रासांगिक बने रहेंगे। एक तरफ जहां आम्बेडकर महाकुंभ के माध्यम से शिवराज दलित मतदाताओं को फिर से पूरी ताकत के साथ भाजपा से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ क्षेत्रवार नेताओं को चुनावी जिम्मेदारियां सौंपने जा रहे हैं ताकि एक बार फिर 2023 के चुनावी महासमर में कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल रहें। इसके साथ ही वह लोकलुभावन घोषणाओं की झड़ी भी लगाते जा रहे हैं ताकि अभी से मतदाताओं के मानस पटल में यह अंकित कर सकें कि सरकार बनने पर वह प्राथमिकता के आधार पर क्या करेंगे।
कमलनाथ ने 17 अप्रैल सोमवार को अपने शासकीय आवास पर एक बैठक कर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने वाले वचनपत्र को एक प्रकार से अंतिम रुप दे दिया है जिसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों का दिल जीतने के उद्देश्य से पुरानी पेंशन बहाली, ग्रहणियों का एक मजबूत वोट बैंक बनाने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने और शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में पचास प्रतिशत की वृद्धि करना आदि शामिल है।
कमलनाथ वचन भजन दे रहे हैं कि उनकी सरकार बनने पर पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि दी जायेगी और लगभग 15 माह चली कमलनाथ सरकार की पुरानी योजनाओं पर भी अमल होगा। वचनपत्र समिति की लगभग 150 मिनट चली बैठक में विधानसभा चुनाव में शामिल करने वाले मुद्दों पर गहन विचार हुआ और यह निर्णय लिया गया कि वचनपत्र को अंतिम रुप देने के लिए एक और अंतिम बैठक की जायेगी। इस बैठक में लिए गये निर्णयों के बारे में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भानोट ने दावा किया कि वचनपत्र में शामिल मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों को भी दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी हर जिले के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार करेगी। भानोट का दावा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वचन पत्र गेमचेंजर साबित होगा। कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित होने का वचनपत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हैं तथा उनकी अध्यक्षता में जो समिति बनी है उसमें दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ,नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति , सज्जन सिंह वर्मा , मुकेश नायक , बाला बच्चन , अजिता वाजपेयी पांडेय, बी .के बाथम भूपेंद्र गुप्ता और सैयद जाफर आदि मिल हैं। एक तरफ बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने मई व जून माह में संभागीय सम्मेलन आयोजित करने का मन बनाया है जिसका उद्देश्य यही है कि सभी वरिष्ठ नेता इसमें उपस्थित हों ताकि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की ताजा-ताजा अध्यक्ष बनी रानी अग्रवाल ने भी ऐलान कर दिया है कि आप किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी के लिए चुनौती अवष्य है लेकिन जनता बदलाव चाहती है इसलिए पार्टी को सफलता मिलेगी। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ेगी।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…