भोपाल । प्रदेश का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के कई फैसलों को पलट दिया है, जो उन्होंने पिछले कार्यकालों में जनहित में लिए थे। इनमें से एक फैसला प्रशासन में बेहतर काम करने वाले अफसरों को दिए जाने वाला सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड भी है, जिसे कमलनाथ सरकार ने यह कहकर बंद कर दिया था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। नए सिरे से इसकी शुरूआत की जाएगी। यही वजह है कि वर्ष 2015-16 के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चयनित आईएएस विवेक अग्रवाल, तेजस्वी नायक एवं संकेत भोंडवे समेत छह अफसरों एवं संस्था को यह पुरस्कार अभी तक नहीं मिल पाया है।
शिवराज सरकार ने पिछले तीन महीने में नगरीय निकायों में महापौर एवं अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, किसानों को यूरिया वितरण की प्रकिया में बदलाव, पंचायत चुनाव प्रणाली में बदलाव करने एवं अन्य फैसले जो कमलनाथ सरकार में लिए गए, थे उन्हें बदला है। ऐसे में अफसरों को दिए जाने वाला एक्सीलेंस अवॉर्ड को फिर से शुरू करने की मांग नौकरशाही में दबी जवान से उठ रही है, लेकिन अभी यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक नहीं पहुंचा है। हालांकि मुख्य सचिव इकबाल सिह वैंस की जानकारी में एक्सीलेंस अवॉर्ड का मामला है।
इसलिए कर दी थी फाइल बंद
शिवराज सरकार ने वर्ष 2015-16 में सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन बजट का प्रावधान नहीं था। इस अवॉर्ड के लिए 1 मार्च 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था। अवॉर्ड के लिए ज्यादा अफसरों के नाम आए तो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया। समिति ने छह अफसर व संस्था का नाम सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चयन किए। समिति के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अवॉर्ड के लिए अपनी सहमति दे दी थी। उस समय अवॉर्ड के लिए बजट का प्रावधान नहीं था। तब जिसके लिए पिछले साल बजट में 18 लाख 41 हजार का प्रावधान किया गया। तब अवॉर्ड के लिए फाइल आगे बढ़ी। शासन ने पिछले साल अफसरों को अवॉर्ड देने की तैयारी भी कर ली थी। इसका प्रस्ताव भी तैयार हो गया था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ एक समारोह में अवॉर्ड देंगे। लेकिन यह प्रस्ताव कमलनाथ सरकार मेें उच्च स्तर पर लौटा दिया था।
इन अफसरों को मिलना था अवॉर्ड
सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2008 से की थी। इस अवॉर्ड में संस्थागत तौर पर 5 लाख, व्यक्तिगत तौर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम मिलता है। वर्ष 2015-16 के लिए विवेक अग्रवाल (तब सीएम शिवराज के प्रमुख सचिव), तेजस्वी नायक (तब भोपाल नगर निगम आयुक्त), संजय कुमार (तब अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल), डॉ महाराज सिंह ठाकुर (तत्कालीन विशेषज्ञ) को तीन लाख रुपए के इनाम के लिए इनाम के लिए चुना गया। इसी तरह संकेत भोंडवे (सिंहस्थ 2016 में उज्जैन कलेक्टर, अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)को 75 हजार के इनाम के लिए, प्रशांत चौबे (तत्कालीन एएसपी इंदौर) को एक लाख रुपए के लिए और प्रशासन अकादमी भोपाल को पांच लाख के पुरस्कार के लिए चुना गया।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…