"शिवराज" ने भोपाल-इंदौर "विष्णु" ने दिल्ली में लगवाए मास्क
Updated on
24-03-2021 09:45 PM
अनेक राज्यों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर के तेज होने के साथ ही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पूरी सरकार, आला अधिकारी तथा भाजपा संगठन एक्शन मोड में आ गया है। आज 23 मार्च को शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दिन में और इंदौर में जागरूकता फैलाने के लिए आज सायंकाल 56 दुकानों के पास मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल में लोगों को स्वयं मास्क पहनाए तथा आवश्यक दूरी रखने के लिए शिवराज ने सर्किल भी बनाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज प्रातः नई दिल्ली में लोगों को मास्क लगाए। भोपाल न्यू मार्केट में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जागरूकता का संदेश देते हुए मास्क वितरित किए, हनुमान मंदिर में प्रदेश से कोरोना के खात्मे के लिए पूजा अर्चना की तथा उन्होंने दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के गोले भी बनाए। आला प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस महानिदेशक सहित बड़े पुलिस अधिकारी राजधानी भोपाल में जगह-जगह मास्क लगाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाते और मास्क बांटते नजर आए।
शिवराज का दो टूक शब्दों में कहना है कि बड़ी मुश्किल से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाए हैं और अब सतर्कता बरतें ताकि लॉकडाउन ना लगाना पड़े। सरकार अब नहीं चाहती है कि फिर लॉकडाउन की नौबत आए इसलिए कड़ाई से सतर्कता का पालन कराने की मुहिम सरकार ने छेड़ रखी है। सरकार तो पूरी कोशिश कर रही है परंतु हमें स्वयं को अपनी मानसिकता बदलना होगी, क्योंकि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सतर्कता, दो गज की दूरी और मास्क लगाकर घर से बाहर आने की आदत डालना होगी। अब हमें अपनी जीवन शैली का एक अनिवार्य अंग मास्क पहनना और हाथों को सेनीटाइज करना बनाना होगा ना कि केवल जुर्माने से बचने के लिए गले में मास्क लटका लेना। रस्म अदायगी से हम अपने आपको धोखे में रखेंगे और अपने स्वास्थ्य खिलवाड़ करेंगे। जब तक यह संकट पूरी तरह टल नहीं जाता तब तक हमें पूरी शिद्दत और ईमानदारी से निर्देशों का पालन करने की आदत डालनी होगी, क्योंकि इसके सिवाय और कोई दूसरा चारा नहीं है। वैक्सीन लगाने के बाद भी लापरवाही करना घातक हो सकता है इसलिए उसके बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते रहना पड़ेगा।
कोरोना से बचाव के लिए संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से हर किसी को बचना है, अन्य लोगों को भी बचाना है। तीन उपायों- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार साबुन अथवा सेनेटाईजर से हाथ साफ करने से हम इससे बच सकते हैं, कोरोना को हराने के लिए सभी एकजुट हो जाएं। शिवराज आज पुराने भोपाल शहर के भवानी चौक सोमवारा (पीरगेट) में कोरोना से बचाव के जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर आमजन और दुकानदारों को मास्क वितरित किए। उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग सुनिश्चित करने वाले सर्किल भी चाक से बनाये। शिवराज का कहना था कि कोरोना की दूसरी वेव आ गई है। पॉजीटिव मिलने वाले प्रकरण बढ़ रहे हैं। हम सभी को सावधान रहना होगा। यदि लापरवाही करते हैं तो अपने, अपने परिवार, अपने प्रदेश और देश के लिए हम खतरा पैदा करेंगे। स्थिति भयावह न हो, इसलिए प्रत्येक नागरिक कोरोना से अपना बचाव करे। उन्होंने कहा कि लापरवाही भारी न पड़े जाए, इसलिए सावधानियों का पालन किया जाए। सामाजिक संगठन, धर्मगुरु इस कार्य में सहयोग करें। त्यौहारों पर भीड़ न हो। "मेरी होली मेरे घर" का पालन हो। प्रत्येक दुकान के बाहर सर्किल (गोले) निर्मित कर सुरक्षा रखी जाए। दुकानदार अपनी दुकान में सेनेटाईजर अवश्य रखें, स्वयं मास्क पहनें और ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करें। अपनी एवं बाकी सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। सिर्फ सरकार यह कार्य नहीं कर सकती। जनसहयोग से ही हम कोरोना वायरस को परास्त कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कर्फ्यू वाली माता जी के मंदिर में दर्शन किए गए, माथा टेका।
शिवराज और शर्मा द्वारा चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रदेश में भाजपा की सरकार का एक साल संकटों से पार पाने की कोशिश में बीता और इस अवधि में सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को ना केवल कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रूप से निकाला बल्कि गरीबों , पिछड़ों और कमजोर वर्ग के लोगों को वह अधिकार वापस लौटाए जिन्हें पिछली कमलनाथ सरकार ने छीन लिया था। आने वाले सालों में भाजपा सरकार और संगठन मिलकर ऐसे ही तालमेल के साथ पीड़ितों की सेवा करते रहेंगे, यह बात आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही। शिवराज ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है मध्यप्रदेश सरकार और संगठन के तालमेल का उत्तम उदाहरण है जिससे एक संकल्प उपजता है कि जिस प्रकार प्रदेश का संगठन सबसे बेहतर और आदर्श संगठन है उसी तरह राज्य सरकार भी आदर्श तरीके से चले इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सत्ता और संगठन मिलकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष शर्मा का कहना था कि मुख्यमंत्री ने दिन रात एक कर अथक परिश्रम और मेहनत कर प्रदेश को कोरोना संकट से उबारने का काम किया है।
और अंत में.............
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दमोह उपचुनाव को लेकर काफी संजीदा है और इस बात के प्रयास कर रहे हैं कि पार्टी के अंदर कहीं भी असंतोष ना रहे ताकि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे तथा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखे। कांग्रेस ने दमोह जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन को विधानसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया है तो वहीं दूसरे टिकट के दावेदार मनु मिश्रा को उनकी जगह जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने चार और नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए हैं जिनमें दतिया का अशोक दांगी, रतलाम शहर का हर्ष विजय गहलोत, हरदा का ओम पटेल और अनूपपुर का फुन्देलाल मार्को को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…