वरिष्ठ आईएएस अफसर राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के रूप में ग्रहण किया पदभार
Updated on
02-09-2020 03:18 PM
नई दिल्ली । भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वह मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को भारत निर्वाचन आयोग में ज्वाइन करेंगे। राजीव कुमार पूर्व में वित्त सचिव भी रहे हैं। उनको पिछले माह नया निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया, उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।
राजीव कुमार की नियुक्ति की जानकारी विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं। राजीव कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने पिछले तीन दशकों में कई सेक्टरों में नौकरशाह के तौर पर काम किया है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की केंद्र की योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री जनधन और मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी काफी काम किया है।
राजीव कुमार मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे एक फरवरी, 1993 से एक जून, 1996 तक रांची के उपायुक्त रहे। इसके अलावा वे कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और उद्योग निदेशक समेत झारखंड भवन, नई दिल्ली में अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त और स्थानीय आयुक्त पद पर रहे।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वर्ष 2012 से उन्होंने वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभाई। राजीव एक सितंबर, 2017 से 29 फरवरी, 2020 तक वे केंद्रीय वित्त सचिव के पद पर रहे। बता दें कि अशोक लवासा ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। लवासा अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। लवासा ने राष्ट्रपति भवन को भेजे अपने इस्तीफे में 31 अगस्त को खुद को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था। अशोक लवासा ऐसे दूसरे चुनाव आयुक्त है, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…