चयनित शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, पदवृद्धि की मांग को लेकर बजाईं थालियां
Updated on
09-11-2024 12:07 PM
भोपाल। उच्च माध्यमिक शिक्षक (2023) वर्ग-एक में पद बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक के प्रतिक्षा सूची में शामिल पात्र अभ्यर्थियों ने थालियां बजाकर सात नंबर बस स्टॉप भाजपा प्रदेश कार्यालय सामने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में शामिल चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली भी निकाली। पुलिस ने भाजपा कार्यालय की तरफ जाने से रोका तो महिला अभ्यर्थियों ने सड़क पर ही छह घंटे तक थाली व कटोरे बजाए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी पदवृद्धि की मांग 15 दिन में पूरी नहीं की गई तो पात्र महिला अभ्यर्थी मुंडन कराएंगी। इस सबंध में अभ्यर्थियों ने पदाधिकारियों को मांग का ज्ञापन भी दिया।
मेरिट में आने के बाद भी बेरोजगार
प्रदर्शन में शामिल मुरैना से आई अनुपमा शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि वर्ग-एक 2023 की परीक्षा में 20 हजार पदों की वृद्धि की जाए, क्योंकि उस परीक्षा में कई विषयों में शून्य पद दिए गए थे। इसके कारण अपने विषय में टॉप-10 में आने वाला अभ्यर्थी भी प्रतीक्षा सूची में है। वहीं, उन्हीं विषयों में आप अतिथि शिक्षकों को रख रहे हैं।हमारी मांग है कि पद वृद्धि की जाए। हम सभी चयनित अभ्यर्थी, जिन्होंने 100 में से 85 और 90 अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें नियुक्ति दी जाए।
आंदोलन और तेज करेंगे
निवाड़ी से आए मनोज दंडोतिया ने कहा कि सरकार हम लोगों को दोनों तरह से छल रही है। अतिथि शिक्षकों से कहा जाता है कि उन्होंने चयन परीक्षा नहीं दी है। हम लोगों में कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो अतिथि शिक्षक हैं और पात्रता परीक्षा पास करके भी बैठे हैं। उन्हें दोनों तरह से छला जा रहा है। उनसे पूरा काम लिया जा रहा है, लेकिन हमें मान-सम्मान तक नहीं दिया जा रहा। हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…