नई दिल्ली । फ्रांस में एक बार फिर हुई आतंकी घटना और उसके बाद सऊदी अरब में स्थित फ्रांस के कॉन्सुलेट के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड को चाकू मारकर घायल करने की खबरें आने के बाद दिल्ली पुलिस और तमाम भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इन घटनाओं के बाद दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में पंचशील मार्ग के पास शांति पथ पर स्थित फ्रांस के दूतावास की सुरक्षा भी बेहद कड़ी कर दी गई है। आशंका है कि सऊदी अरब की तरह अन्य देशों में भी फ्रांस के दूतावासों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास समेत ऐसे तमाम अन्य संस्थानों, एजेंसियों और इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां फ्रांसीसी लोग रहते या काम करते हैं। दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने बताया कि चाणक्यपुरी में जो पूरा डिप्लोमैटिक एरिया है, वह पहले से ही हाई सिक्योरिटी जोन में है और सभी ऐसे दूतावास, जहां सुरक्षा का खतरा अधिक है, वहां पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। चूंकि फ्रांस का दूतावास अमेरिकी दूतावास के ठीक बगल में ही स्थित है, इसलिए वहां पर भी सुरक्षा के पहले से ही कड़े बंदोबस्त रहते हैं, मगर अब फ्रांस और सऊदी अरब में हुए ताजा आतंकी हमलों के बाद वहां पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इसके तहत पीसीआर और क्यूआरटी की एक-एक अतिरिक्त गाड़ियां लगाई गई हैं। बाइक पर भी पुलिसकर्मी लगातार पट्रोलिंग कर रहे हैं। नाइट ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों व सीनियर अफसरों को भी लगातार गश्त करने और अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। यूएस एंबेसी पर तैनात पुलिस के स्टाफ को भी कहा गया है कि वे फ्रांसीसी दूतावास के आस-पास भी निगरानी रखें। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी आस-पास के पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है। एंबेंसी के अपने भी परमानेंट गार्ड्स तैनात हैं। सीनियर अफसर सरप्राइज चेकिंग करके वहां तैनात पुलिसकर्मियों की अलर्टनेस का भी जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि फ्रांस के दूतावास की सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर है और इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।