भोपाल । प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विभागों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों में होगा। जिसमें आधा दर्जन जिलों के कलेक्टर, इतने ही जिलों के एसपी एवं एक आईजी को कभी भी बदला जा सकता है। मंत्रियों के विभागों के आवंटन की तरह अफसरों की पदस्थापना सूची में भी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव दिखाई देगा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद ज्यादातर जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए, लेकिन उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग में ज्यादा बदलाव नहीं किया। खासकर उपचुनाव वाले जिलों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ भिंड जिले के कलेक्टर, एसपी एवं चंबल आईजी को बदला गया था। अशोकनगर जिला पिछले 13 दिन से खाली है, 30 जून को कलेक्टर मंजू शर्मा के रिटायर्ड होने के बाद से अपर कलेक्टर के पास कलेक्टर का प्रभार है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले महीने ही अशोकनगर कलेक्टर के लिए फाइल मुख्यमंत्री को भेजी थी, लेकिन सिंधिया की सहमति नहीं मिलने की वजह से अभी तक अशोकनगर को नया कलेक्टर नहीं मिल पाया है। अफसरों की तबादला सूची मंत्रियों के विभाग आवंटन नहीं होने की वजह से अटकी थी। अब जल्द ही प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना है। जिसमें ग्वालियर-चंबल के उपचुनाव वाले जिलों में ज्यादा अफसर को बदला जाएगा।
इन जिलों में हो सकता है बदलाव
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार तबादला सूची में कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, एएसपी स्तर के अधिकारियों के नाम हैं। जिसमें गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, ग्वालियर जिले के अफसरों का फेरबदल होना है। इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के बाहर के तीन या चार जिलों के एसपी और कलेक्टर बदले जा सकते हैं।
अनुराग चौधरी फिर बन सकते हैं कलेक्टर!
2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग चौधरी कमलनाथ सरकार में ग्वालियर के कलेक्टर रहे हैं। सिंगरौली कलेक्टर से हटाकर उन्हें सिंधिया की सिफारिश पर ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया था। कमलनाथ सरकार ने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद चौधरी को मंत्रालय पदस्थ कर दिया था। लेकिन शिवराज सरकार ने बाद में चौधरी को अपर आयुक्क्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय ग्वालियर पदस्थ कर दिया था। खबर है कि सिंधिया चौधरी को फिर से ग्वालियर कलेक्टर बनाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा के दूसरे नेता चौधरी के नाम पर राजी नहीं है। संभवत: चौधरी को फिर से कलेक्टर बनाया जा सकता है। ग्वालियर कलेक्टर रहते चौधरी जमीनों से जुड़े प्रकरण निपटाने के मामले में 52 में से सबसे ज्यादा चर्चित कलेक्टर रहे हैं।
सिंधिया के सलाहकार ने तैयार की सूची!
सूत्रों से खबर है कि सिंधिया के प्रशासनिक सलाहकार रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने अफसरों की संभावित सूची तैयार कर ली है। सिंधिया की ओर से इसी सूची में से कुछ नामों की सिफारिश राज्य सरकार से की जाएगी। इसके बाद उनके पसंद के जिलों में पसंदीदा अफसरों की पदस्थापना कर दी जाएगी।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…