रेत खदान 10 जून से बंद , 5500 रुपये हुआ प्रति हाईवा रेत
Updated on
04-06-2023 08:30 PM
धमतरी, 4 जून . वर्षाकाल शुरू होने के साथ जिले में संचालित सभी 25 से अधिक रेत खदानें 10 जून के बाद एक साथ बंद हो जाएगा। इसे देखते हुए रेत के दाम में अभी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। 4000 रुपये प्रति हाईवा बिकने वाली रेत कुछ ही दिनों में 5500 रुपये तक बिक रहा है। वहीं धमतरी समेत अन्य जिलों में रेत की काफी मांग बनी हुई है, इससे खदानों में रेत ले जाने वाहनों की कतार लग रही है। हाईवा चालकों को ही रेत मिलना मुश्किल हो गया है।
जून माह शुरू होने के साथ रेत खदानों में रेत के लिए हाईवा की कतार लगना शुरू हो गया है। इन दिनों रेत की काफी मांग बनी हुई है। हाईवा चालकों को ही मांग के अनुसार रेत खदानों से रेत नहीं मिल पा रहा है। पहले चार ट्रीप हाईवा ले जाने वाले चालकों को वर्तमान में दिनभर में सिर्फ दो ट्रीप ही रेत मिल पा रहा है। मांग को देखते हुए खदानों में रेत के दाम बढ़ा दिया गया है। सप्ताहभर पहले 4000 रुपये प्रति हाईवा रेत मिल रहा था, लेकिन अब यही रेत 5500 रुपये हो गया है। जबकि 800 रुपये प्रति ट्राली से बढ़कर 1000 रुपये हो चुका है। तेजी के साथ अब रेत के दाम बढ़ने लगा है, इसका मुख्य कारण है कि 10 जून के बाद वर्षा काल के चलते जिलेभर में संचालित 25 से अधिक रेत खदानें एक साथ बंद हो जाएगा। इसके बाद खदानों से रेत नहीं निकाल पाएंगे। इसे देखते हुए जरूरतमंद लोग व निर्माण कार्य कराने वाले लोग तेजी के साथ रेत का स्टाक कर रहे हैं, ताकि बाद में उन्हें महंगे दामों पर रेत खरीदने की जरूरत न पड़े।वर्तमान में धमतरी शहर से लगे अमेठी, परसुली, खरेंगा, भरारी समेत कई रेत खदानें संचालित है, ये सभी खदानें 10 जून के बाद बंद जाएगा। इसके बाद रेत की जरूरतों को पूरा करने शासन स्तर से रेत भंडारण को अनुमति दी गई है, जहां से रेत परिवहन किया जा सकता है। रेत भंडारण की संख्या धमतरी जिले में 61 है, जहां से लोग रेत की खरीदी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन रेत भंडारणों में रेत के दाम दोगुना से अधिक हो जाता है और रेत के दाम तेजी से उछलता है। अब जल्द ही रेत के दाम और बढ़ने की आशंका है।
इस संबंध में खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य ने कहा कि वर्षाकाल शुरू होने के साथ जिलेभर के रेत खदानें बंद हो जाएगी। इसके बाद रेत भंडारण से रेत की खरीदी की जा सकती है।
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
रायपुर। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…