रायपुर। श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पचांयत ट्रस्ट मालवीय रोड मे शुक्रवार को श्रीवासुपूज्य भगवान का गर्भ और श्रीविमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस महा महोत्सव धूम धाम सें मनाया गया।
इस अवसर पर आज इस अवसर पर सर्व प्रथम सुबह 8 बजे श्रीजी का अभिषेक शांति धारा पूजन आरती की गयी तत्पश्चात महाअर्घ श्रीफल निर्माण लाडू चढ़ाया गया।