हाल ही में उन्होंने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के पॉडकास्ट पर सैफ के पुश्तैनी घर पर पटौदी पैलेस में रहने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। ललिता ने बताया कि पटौदी पैलेस में रहना घूमना फिरना बहुत ही अलग है। यह बहुत बड़ा महल है और उतना ही खुला है।
उसके सभी कमरे पुराने और नवाबी स्टाइल में बने हैं। नवाबी स्टाइल के बिस्तर हैं और सभी 200-300 साल पुराने हैं। सैफ सर अभी भी सब कुछ मेंटेन रखते हैं। वह कहते हैं कि मैं इसे हमेशा बनाए रखूंगा।
ललिता ने आगे बताया, सैफ वहां पर पैदा हुए थे। वह वहीं पढ़े-लिखे भी हैं, इसलिए उन्हें वहां रहना ज्यादा पसंद है। पटौदी पैलेस के नाम से मशहूर इब्राहिम कोठी को 1935 में बनाया गया था। उस समय के राजसी पटौदी परिवार ने इसका निर्माण करवाया था।
यह हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित है। वर्तमान में इसका स्वामित्व सैफ अली खान के पास है, उन्हें यह पैलेस अपने दिवंगत पिता और महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से विरासत में मिला था।
पटौदी पैलेस की तस्वीर सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर शेयर करते रहते हैं। वे वहां पर काफी एंजॉय करते हैं। तस्वीरों में देखकर साफ कहा जा सकता है कि वाकई पटौदी पैलेस काफी रॉयल और बड़ा है।