भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रेयर-टैलेंट बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस ऑफ स्पिनर की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।
भारत 5 मैचों की सीरीज में पहले की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में गुरुवार से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले के रिजल्ट का सीरीज के परिणाम पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन यह मैच 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होगा।
रोहित ने कहा-'किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। वह हमारे लिए मैच विनर रहा है। उसने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसे देखते हुए उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। पिछले पांच-सात वर्षों में उसके प्रदर्शन को देखिए। हर सीरीज में उसने योगदान दिया है। उस जैसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं।'
रोहित शर्मा की मुख्य बातें...
3-1 की बढ़त पर है टीम इंडिया
भारतीय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर फासले को ज्यारा करना चाहेगी।
5 विकेट से जीता था रांची टेस्ट
भारतीय टीम ने रांची में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले को 5 विकेट से जीता था। इससे पहले, टीम को राजकोट, विशाखापट्टनम में जीत मिली थी। हैदराबाद में ओपनिंग टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।