Select Date:

रोहित बोले- अश्विन रेयर-टैलेंट, उनकी जितनी तारीफ करें वह कम

Updated on 06-03-2024 05:22 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रेयर-टैलेंट बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस ऑफ स्पिनर की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

भारत 5 मैचों की सीरीज में पहले की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में गुरुवार से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले के रिजल्ट का सीरीज के परिणाम पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन यह मैच 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होगा।

रोहित ने कहा-'किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है। वह हमारे लिए मैच विनर रहा है। उसने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसे देखते हुए उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। पिछले पांच-सात वर्षों में उसके प्रदर्शन को देखिए। हर सीरीज में उसने योगदान दिया है। उस जैसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं।'

रोहित शर्मा की मुख्य बातें...

  • डकेट के बयान पर बोले- उन्होंने पंत को नहीं देखा भारतीय कप्तान ने इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के बयान पर तंज कसा। जब उनसे पूछा गया कि क्या यशस्वी जायसवाल बेन डकेट से सीख रहे हैं? इस पर भारतीय कप्तान ने हंसते हुए कहा कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का खिलाड़ी हुआ करता था। हो सकता है कि डकेट ने पंत को खेलते हुए नहीं देखा हो। कुछ दिन पहले डकेट ने जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि भारतीय बैटर्स को तेज बैटिंग करने का क्रेडिट इंग्लिश टीम को देना चाहिए। बता दें कि इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पर भारतीय टीम हावी नजर आई है।
  • रजत पाटीदार का समर्थन किया भारतीय कप्तान ने रजत पाटीदार का समर्थन किया। रजत रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। पाटीदार इस सीरीज में पदार्पण करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। रोहित ने कहा- 'पाटीदार योग्य खिलाड़ी है। मैं उसे पसंद करता हूं। मैं उसे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में देखता हूं। हमें उसे कुछ और समय देना होगा।'
  • कठिन परिस्थितियों में वापसी असाधारण सीरीज पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा- 'टीम की कठिन परिस्थितियों में वापसी करने की क्षमता असाधारण है। हमने वापसी करने का सिलसिला जारी रखा। जब भी हम पर दबाव बनाया गया, तब हम प्रतिद्वंदी टीम पर वापस दबाव बनाने में सफल रहे। यह मेरे लिए सुखद है।'
  • धर्मशाला की पिच अच्छी रोहित ने उम्मीद जताई कि धर्मशाला की पिच अच्छी होगी। उन्होंने कहा-'यह आम भारतीय पिच की तरह नजर आ रही है। तापमान गिरने पर इससे कुछ मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छी चीज दिख रही है।'
  • सभी का घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी युवाओं के घरेलू क्रिकेट खेलने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की जरूरत है। जब तक कि आपको मेडिकल टीम आपको सर्टिफिकेट न दे। यह महत्वपूर्ण है और सभी के लिए है। मैंने मुंबई और तमिलनाडु का मैच देखा है। यह जरूरी है, जोकि घरेलू क्रिकेट का कोर है।

3-1 की बढ़त पर है टीम इंडिया
भारतीय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर फासले को ज्यारा करना चाहेगी।

5 विकेट से जीता था रांची टेस्ट
भारतीय टीम ने रांची में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले को 5 विकेट से जीता था। इससे पहले, टीम को राजकोट, विशाखापट्‌टनम में जीत मिली थी। हैदराबाद में ओपनिंग टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advertisement