नई दिल्ली । बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने घोषणपत्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणपत्र में सरकारी नौकरियों में बिहारियों के लिए 85 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है। इसके साथ ही आवेदन फीस को भी पूरी तरह माफ करने की बात कही गई है।
राजद ने 'प्रण' किया कि राज्य सरकार के जीडीपी का 22 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। घोषणा पत्र में युवा आयोग और खेल आयोग के गठन का संकल्प भी लिया गया है। तेजस्वी यादव के 'प्रण पत्र' में 10 लाख नई नौकरियां और बेरोजगारों को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया गया है। उन्होंने राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी का ऐलान भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट गांव बनाने और सीसीटीवी लगाने का भी वादा किया हैं।