जान जोखिम में डाल चीत्कार के बीच हजारों के लिए मसीहा बने! यूं ही सबके फेवरेट नहीं हैं 'क्रॉकरोज़'
Updated on
10-07-2024 02:13 PM
WoW Wednesday में जानिए पहाड़ के बेटे राघव जुयाल की दरियादिली की कहानी। पांच साल पहले जब लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे, और हर तरफ कोहराम मचा था, तब राघव जुयाल उनकी मदद को दौड़ पड़े थे। राघव जुयाल ने उत्तराखंड में जरूरतमंदों की खूब मदद की थी और ऑक्सिजन सिलेंडर तक बांटे थे। कोरोना की चपेट में आने की परवाह किए बिना राघव जुयाल चेहरे पर मास्क लगाकर लोगों की मदद करने निकल पड़े थे।
राघव जुयाल इस वक्त फिल्म 'किल' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। उत्तराखंड के गांव खेतू का रहने वाला एक आम लड़का आज कैसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है, वह भी काफी इंस्पायरिंग है। राघव जुयाल का 10 जुलाई को 33वां बर्थडे भी है।
पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक, हजारों लोगों की मदद
Raghav Juyal जुयाल कोविड के दौर में जरूरत का सामान लेकर लोगों की मदद के लिए निकल गए थे। उन्होंने पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों और गांवों में पहुंच-पहुंचकर सबको सामान बांटा। राघव जुयाल ने ऑक्सिजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, कंसंट्रेटर, दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर और दवाइयां तक बांटी थीं। राघव जुयाल तब 'डांस दीवाने 3' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी देखकर वह लोगों की मदद के लिए तुरंत दौड़ पड़े थे।
कंटेस्टेंट को दिए थे 8 लाख रुपये, लोन चुकाने में मदद
राघव जुयाल ने ऐसे ही डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' के एक कंटेस्टेंट को 8 लाख रुपये देकर मदद की थी। उनकी नेकदिली की सभी ने तारीफ की थी। दरअसल उस कंटेस्टेंट पर लाखों रुपये का लोन था। उसकी कहानी सुनकर राघव जुयाल ने मदद का फैसला किया। राघव जुयाल आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा। साल 2012 में राघव जुयाल का 'डांस इंडिया डांस 3' के ऑडिशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें आज इंडिया का नंबर वन स्लो मोशन डांसर माना जाता है। इसीलिए उनका नाम 'किंग ऑफ स्लो मोशन' और 'क्रॉकरोज़' भी है।
मम्मी-पापा थे डांस के खिलाफ, अकेले की प्रैक्टिस
राघव जुयाल के पापा एक वकील हैं और मां टीचर। राघव जुयाल डांस में ही करियर बनाना चाहते थे, लेकिन पापा को यह मंजूर नहीं था। वह इसके खिलाफ थे और इसलिए राघव जुयाल ने उनका नाम 'ऑब्जेक्शन जुयाल' रख दिया था। पर राघव अपनी बात पर अडिग रहे और डांस में ही करियर बनाने का फैसला किया। वह अकेले ही डांस की प्रैक्टिस करते थे। राघव जुयाल आज एक डांसर, कोरियोग्राफर, टीवी प्रेजेंटर और एक्टर हैं।
'स्लो मोशन किंग', ऐसे बने थे इंटरनेट सेंसेशन
आपको जानकर हैरानी होगी कि राघव जुयाल ने कहीं से भी डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली। वह इंटरनेट और टीवी पर डांस देख-देखकर सीखे और फिर डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' के लिए ऑडिशन दिया था। इस शो में राघव जुयाल ने अपने डांस का एक अलग फॉर्म दिखाया, जिसने रेमो डिसूजा को भी हैरान कर दिया था। राघव जुयाल ने स्लो मोशन डांस के सभी फैन हो गए और उन्हें 'किंग ऑफ स्लो मोशन' कहने लगे। 'डेकेन हेराल्ड' को दिए इंटरव्यू में राघव जुयाल ने इस बारे में कहा था कि यह उनकी क्रिएशन है और वक्त के साथ उन्होंने इसमें परफेक्शन हासिल कर लिया। पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह और उनका स्लो मोशन डांस इंटरनेट सेंसेशन बन जाएगा।
म्यूजिशियन भी हैं राघव जुयाल
राघव जुयाल एक म्यूजिशयन भी हैं और यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे। वह ड्रमर रह चुके हैं और गिटार भी बजाते हैं। राघव जुयाल ने कई डांस रियलिटी शोज कोरियोग्राफ किए। इनमें DID Li’l Masters, 'डांस एंड सुपर किड्स' के अलावा कई और शोज शामिल हैं। साल 2014 में उन्होंने फिल्म 'सोनाली केबल' से एक्टिंग डेब्यू किया था।
राघव जुयाल की नेट वर्थ और सालाना कमाई
राघव जुयाल की नेट वर्थ की बात करें, तो पिछले 12 साल में उनकी कमाई तेजी से बढ़ी है। 'मनी मिंट' के मुताबिक, राघव जुयाल की नेट वर्थ फिलहाल 33 करोड़ रुपये है। वह सालाना 1 करोड़ रुपये कमाते हैं और हर महीने की कमाई 30-40 लाख रुपये होती है। वहीं, सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए राघव जुयाल ने 1.2 करोड़ रुपये फीस ली थी।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…