महाराष्ट्र में अभी नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल
Updated on
08-06-2020 06:46 PM
- दफ्तर 10 फीसदी स्टॉफ के साथ खुले
मुंबई। देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत सोमवार से शुरू हो गई है. 1 जून को भारत सरकार ने लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा फेज़ सोमवार से खुल गया है. इसके तहत देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी. वहीं हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत फ़िलहाल महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल और मॉल बंद रहेंगे. बताया गया है कि मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में ना तो मॉल खुलेंगे और ना ही धार्मिक स्थल. लेकिन दफ्तर 10 फीसदी स्टॉफ के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। बताया गया है कि मुंबई सहित आसपास के इलाकों में निजी आफिस को 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू करने की इजाजत सोमवार 8 जून से दे दी गई है। हालांकि जो इलाके कंटेन्मेंट जोन के अंदर आएंगे उन इलाकों में आफिस शुरू नही होंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए नियम भी जारी किए है। उधर बेस्ट प्रशासन ने सोमवार से आफिस जाने वालों के लिए भी यात्रा करने की मंजूरी दे दी है। सोमवार से आफिस और दुकान जाने वाले लोग भी बेस्ट की बसों में यात्रा कर सकते हैं। वहीं बेस्ट ने कुछ बसों को मुंबई से बाहर भी चलाने का फैसला किया है। दरअसल मुंबई में लोकल ट्रेन बंद होने के कारण बेस्ट ने ये निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार से बेस्ट कुछ बसों को विरार, नालासोपारा, कल्याण, बदलापुर और पनवेल तक भी चला रही है ताकि आफिस जाने वालों को सुविधा हो सके.
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…