Select Date:

अशोक गहलोत के करीबी रामेश्वर दाधीच BJP में शामिल, समझिए चुनावी चौसर पर कांग्रेस के खिलाफ 'सीक्रेट प्लान'

Updated on 10-11-2023 01:26 PM
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हमशक्ल के रूप में माने जाने वाले उनके करीबी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। चार दशकों से अधिक समय से कांग्रेस से जुड़े दाधीच ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा की सदस्यता राजस्थान प्रभारी प्रहलाद जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में ग्रहण की है। हालांकि दाधीच के निर्दलीय फॉर्म भरने के बाद से ही सियासत में हलचल मची हुई थी। लेकिन किसी को अहसास भी नहीं था कि दाधीच अचानक बीजेपी ज्वॉइन कर कर लेंगे। हालांकि उन्होंने गहलोत के कहने पर अपना नामांकन वापस ले लिया। लेकिन लगता हैं उनका मन अब कांग्रेस से ऊब गया हैं। उधर, इस घटना ने सियासत में जमकर हलचल पैदा कर दी है। वहीं राजनीतिक जानकार इसके मायने निकालने में लगे हुए हैं।

क्या हो सकते हैं दाधीच के बीजेपी में शामिल होने के मायने

रामेश्वर दाधीच कांग्रेस में 4 दशकों से अधिक समय से जुड़े हुए थे। दाधीच जोधपुर के महापौर और गहलोत के करीबी रह चुके हैं। उन्होंने जोधपुर की सूरसागर विधानसभा से टिकट मांगा था। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला इससे खफा होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दायर किया। हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मना लिया। लेकिन अब दाधीच कांग्रेस के साथ नहीं है। सियासत में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि आखिर दाधीच ने गहलोत के कहने से नामांकन भी ले लिया तो, फिर उन्होंने अचानक बीजेपी का दामन क्यों थाम लिया। आखिर क्या वजह रही एक तरफ दाधीच ने अपना नामांकन भी उठाया तो, दूसरी तरफ कांग्रेस भी छोड़ दी।

दाधीच के बीजेपी में शामिल होने से बदलेंगे समीकरण


बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ रामेश्वर दाधीच को शामिल कर लिया। इसको लेकर सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि दाधीच के बीजेपी में शामिल होने से सूरसागर विधानसभा सीट की समीकरण प्रभावित होगी। BJP ब्राह्मण समाज के वोट जो कांग्रेस की तरफ हैं, उन्हें जोड़ने की कोशिश करेगी। दाधीच जोधपुर के पूर्व मेयर रह चुके हैं। ऐसी स्थिति में ब्राह्मण समाज में उनका प्रभुत्व है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में दाधीच को बीजेपी में शामिल करना पार्टी लिए तुरुप का इक्का का साबित होगा। बीजेपी को विश्वास है कि उनके पार्टी में आने से ब्राह्मण समाज के मतदाताओं को पार्टी अच्छे से साध पाएगी।

BJP के प्लान की किसी को कानों कान नहीं लगी खबर


रामेश्वर दाधीच ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस लिया। लेकिन सियासत में किसी को भी एहसास नहीं था कि रामेश्वर दाधीच अगले ही पल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे। इसके पीछे बीजेपी का बेहद सीक्रेट प्लान रहा हैं। इसके तहत जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत समेत नेताओं ने बेहद गोपनीय तरीके से रामेश्वर दाधीच को जोधपुर से चार्टर प्लेन से जयपुर भेजा। जहां दाधीच ने राजस्थान प्रभारी और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की। गहलोत के खिलाफ जोधपुर में इस सियासी घटनाक्रम के पीछे गजेंद्र सिंह शेखावत की अहम भूमिका बताई जा रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 June 2024
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
 13 June 2024
जयपुर : हमेशा से यह कहा जाता रहा है कि साल एक जंगली वृक्ष है, जो घने जंगलों में अपने आप ही उग जाता है। इसे अन्य जगहों पर नहीं…
 01 June 2024
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
 27 May 2024
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
 19 May 2024
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
 19 May 2024
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
 19 May 2024
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…
 18 May 2024
जयपुर, 18 मई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें राजभवन से फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री मिश्र ने श्री धनखड़…
 18 May 2024
जयपुर । मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने अधिका​रियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं को लेकर ऐसी नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाएं जिससे प्रदेश सुशासन…
Advertisement