कपिल शर्मा के कारण IC 814 शो कर पाए राजीव ठाकुर, बोले- मेरे लिए US टूर खिसका दिया, सच्चे दोस्त ऐसे होते हैं
Updated on
07-09-2024 12:50 PM
राजीव ठाकुर को लोगों ने अब तक कॉमेडी करते हुए ही देखा था, लेकिन हाल ही रिलीज वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाइजैक' में उन्होंने नेगेटिव रोल से हर किसी को हैरान कर दिया। इस सीरीज में उन्हें 'चीफ' के सीरियस और नेगेटिव रोल में देख हर कोई शॉक्ड था। राजीव ठाकुर खुद को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं, पर वह कपिल शर्मा का शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें काफी सपोर्ट किया। राजीव ठाकुर के लिए कपिल शर्मा ने अपना टूर भी पोस्टपोन कर दिया।
मालूम हो कि Rajiv Thakur 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा हैं। जहां वह पहले सीजन में नजर आए थे, वहीं दूसरे सीजन का भी हिस्सा हैं। पर साथ ही वह कपिल शर्मा के कॉमेडी टूर में भी अकसर नजर आते हैं। लेकिन जब राजीव ठाकुर को IC 814: The Kandhaar Hijack के लिए शूट करना था तो डेट्स शेड्यूल करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। तब Kapil Sharma ने उनकी मदद की।
कपिल शर्मा ने राजीव ठाकुर के लिए पोस्टपोन कर दिया US टूर
राजीव ठाकुर ने 'इंडियाटुडे' को दिए इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा ने अपने टूर की डेट्स को अडजस्ट किया, ताकि वह अनुभव सिन्हा के शो 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के लिए शूट कर सकें। वह बोले, 'यह सब कपिल की वजह से है कि मैं शो करने में कामयाब रहा। सीरीज की टीम ने पिछले साल जून में मेरी डेट्स मांगी थीं और वो हमारे अमेरिका वाले टूर के लिए कपिल के पास थीं। यही कारण है कि मैंने ना कहने का फैसला किया, लेकिन जब कपिल को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे 'आईसी 814' लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझसे कहा कि तू सीरीज कर, हम शो पुश कर देंगे। और इस तरह हमारा शो जुलाई तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। मैं पहले ही उनके प्रति कमिटेड था और डेट्स दे चुका था। मैं 'आईसी 814' शो रिजेक्ट कर देता, पर कपिल ने मुझे पुश किया। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। सच्चे दोस्त यही करते हैं, है ना?'
'कपिल भाई ने शो देखा और अनुभव सर को मैसेज किया, मुझे फोन किया'
राजीव ठाकुर ने आगे बताया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की पूरी टीम ने उनका शो IC 814: The Kandhaar Hijack देखा और तारीफ की। उन्होंने बताया, 'अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा कि मेरे काम की पहचान और मेरा क्रेडिट लंबे समय से रुका था, जो अब मिला है। और जब उन्होंने शो देखा तो उन्होंने हमारे बारे में एक लंबा नोट भी पोस्ट किया। मुझे याद है कि कपिल ने भी एक शूट के बाद देर रात शो देखा था और तुरंत अनुभव सर को मैसेज किया था। अगली सुबह उन्होंने सबसे पहले मुझे फोन किया। वह बहुत खुश थे और सीना गर्व से चौड़ा था।'
IC 814 शो की कहानी और कास्ट
'आईसी 814' साल 1999 की हाइजैकिंग की घटना पर आधारित है। तब नेपाल के काठमांडू से दिल्ली जाने के लिए निकली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को हाइजैक कर लिया गया था। फिर उस फ्लाइट को कई जगह रोकते हुए कंधार ले जाया गया था। उस वक्त कंधार में तालिबान का राज था। इस सीरीज में विजय वर्मा, राजीव ठाकुर, अरविंद स्वामी, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अनुपम त्रिपाठी, अमृता पुरी, अदिति गुप्ता, सुशांत सिंह, कंवलजीत सिंह, यशपाल शर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पूजा गौर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव समेत दर्जनों सितारे नजर आए।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…