Select Date:

बारिश, नमी और तेज हवाएं... अपने ही घर में 'पराया' भारत, इंग्लैंड को मिली 'इंग्लिश कंडिशंस'

Updated on 07-03-2024 01:26 PM
धर्मशाला: तकरीबन 4800 फीट ऊंचाई पर बसे धर्मशाला में बुधवार को काफी ठंड थी। अगले पांच दिन भी यहां का मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है। इंग्लिश टीम के लिए धर्मशाला का मौसम उनको अपने घर जैसा एहसास दिलाने वाला था। सीम बॉलिंग की मददगार दिख रही परिस्थितियों में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार बनाने की कोशिश करेगी। अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी यह 100वां टेस्ट मैच होगा और उनकी टीम भी जीत के साथ अपने अभियान का समापन करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने रांची में चौथा टेस्ट मैच जीत कर घरेलू धरती पर अपना अजेय रेकॉर्ड बरकरार रखा और अब उसकी निगाह सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती प्रदान करने पर टिकी है।

बुमराह करेंगे वापसी
धर्मशाला के मैदान पर अमूमन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है, लेकिन स्पिनर्स की भूमिका को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। अभी तक यहां केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। हाल में यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैचों में टीमों ने कई बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाया। बड़ौदा ने एक मैच में 482 रन बनाए जो वर्तमान सीजन में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड दो पेसर्स और दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतरने जा रहा है। उसने मैच की पूर्व संध्या पर अपनी इलेवन घोषित कर दी। हालांकि संभावना है कि भारत दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनर्स के साथ ही उतरेगा। जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। उनके साथ मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे जबकि अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
पाटीदार या पडिक्कल
केएल राहुल ने अभी तक पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं की है और ऐसे में रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है। उन्हें हालांकि अच्छा स्कोर बनाना होगा क्योंकि टीम में जगह बनाए रखने के लिए यह उनके पास आखिरी मौका हो सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल के रूप में एक अन्य विकल्प है। उन्हें भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। सरफराज खान ने राजकोट में अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन रांची में उनका बल्ला नहीं चल पाया था और वह उसकी भरपाई यहां करना चाहेंगे। टीम के बाकी बल्लेबाज भी प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मेहमान टीम नहीं बदलेगी रणनीति
इंग्लैंड ने जब से आक्रामक अंदाज में खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली को अपनाया तब से उसे टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम दौरे का अंत जीत से करने और बेयरस्टो के लिए यह मैच यादगार बनाने की कोशिश करेगी। मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की बातों से नहीं लगा कि वह अपनी रणनीति में बदलाव करेंगे। इंग्लैंड के प्रशंसक बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की यह भी एक प्रेरणा होगी। इंग्लैंड ने एक बार फिर मैच की पूर्व संध्या पर ही अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। इसमें उसने सिर्फ एक बदलाव करते हुए ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को शामिल किया है। शोएब बशीर और टॉम हार्टली इंग्लैंड के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जेम्स एंडरसन 41 साल की उम्र में भी अपने खेल के टॉप पर बने हुए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (घोषित):
 जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advertisement