भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। पांचवां मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है। दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार टेस्ट के शुरुआती दो दिन बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है। आखिर तीन दिन मौसम साफ रहेगा। इस समय धर्मशाला में 1 डिग्री सेल्सियस के आस-पास का तापमान है। मैच के दौरान भी तापमान में खास इजाफा होने की उम्मीद नही है।
7 मार्च को रात का तापमान माइनस में जा सकता है
रिपोर्ट के अनुसार 7 मार्च को दिन में सबसे कम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और रात में -4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंड रहेगी। सुबह हल्की बारिश जबकि दोपहर के समय गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम कार्यालय के अनुसार मैच के पहले दो दिन बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
आखिरी तीन दिन मौसम साफ होने का अनुमान
मुकाबले के आखिरी तीन दिन मौसम साफ होगा। धूप खिली रहेगी। 9 मार्च को तीसरे दिन अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा। बारिश की संभावना न के बराबर है। 10 मार्च को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा। वहीं 11 मार्च को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है। हालांकि आसमान में बादल रहेंगे और बारिश 0.5 इंच तक होने की संभावना है।
भारत के पास है सीरीज में 3-1 की बढ़त
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3-1 आगे होने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।
सुनील गावस्कर ने धर्मशाला के मौसम को इंग्लैंड के अनुकूल बताया
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने धर्मशाला के मौसम को इंग्लैंड के अनुकूल बताया है। उनके अनुसार धर्मशाला में गेंद स्विंग करेगी। गावस्कर ने कहा, ' सीरीज में केवल एक टेस्ट मैच बचा है और वह भी भारत से ज्यादा अंग्रेजों के मुफीद परिस्थितियों में। मेहमानों को घर जैसा महसूस होना चाहिए। गेंद हवा में खूब स्विंग करेगी, लेकिन क्या पिच से सीम भी होगी, यह देखना बाकी है।'