Select Date:

सौरभ से सवाल- कार में मिला गोल्ड और कैश किसका:जवाब- मेरा इससे लेना-देना नहीं

Updated on 25-02-2025 11:32 AM

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और लोकायुक्त के बाद आयकर विभाग के अफसरों ने पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को आयकर विभाग के 6 अफसरों की टीम पहली बार सौरभ से पूछताछ करने केंद्रीय जेल पहुंची।

दोपहर 3:15 बजे शुरू हुई पूछताछ रात करीब 8:15 बजे तक चली। 5 घंटे चली पूछताछ में आयकर अधिकारी दो ही सवाल पूछते रहे। 'कार में मिला सोना और कैश किसका था' और 'कार मेंडोरी के जंगल तक किसने पहुंचाई'।

सौरभ टीम को करता रहा गुमराह जेल सूत्रों की माने तो सौरभ लगातार आयकर विभाग की टीम को गुमराह करता रहा। उसने कैश और सोने से भरी कार से किसी भी प्रकार के लेनदेन से साफ इनकार कर दिया। उसने साफ किया कि कार मेरी नहीं है। जिसकी है उससे ही पूछताछ की जाए तो बेहतर होगा। हालांकि चेतन सिंह गौर पहले ही आईटी को दिए बयान में कार में भरा कैश और सोना सौरभ का होने का दावा कर चुका है।

कोर्ट ने दी थी पूछताछ की मंजूरी इससे पहले आयकर विभाग के आवेदन पर गुरुवार को न्यायाधीश आरपी मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने अफसरों से पूछा था कि सौरभ से पूछताछ करने कौन-कौन जाएगा? इसके बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को कोर्ट ने बगैर लिस्ट के ही मंजूरी दे दी थी।

3 मार्च को खत्म होगी न्यायिक हिरासत सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल दूसरी बार 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे गए। इसकी अवधि 3 मार्च को खत्म होने वाली है। आयकर विभाग की टीम ने मेंडोरी के जंगल से पिछले साल 19 और 20 दिसंबर की रात इनोवा कार में 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त किए थे। इसी संबंध में सौरभ से पूछताछ की जाना है।

कार मालिक ने सौरभ का लिया था नाम आयकर विभाग के अफसरों ने इनोवा कार के मालिक चेतन सिंह गौर से पूछताछ की थी। उसने पूछताछ में बताया था कि कार उसके नाम से है। लेकिन उसका उपयोग सौरभ शर्मा करता है। चेतन ने कई अन्य जानकारियां भी दी। इसके बाद से आयकर विभाग के अफसरों को सौरभ से पूछताछ का इंतजार था।

साथियों से भी होगी पूछताछ आयकर विभाग के वकील इकराम खान ने बताया कि कोर्ट ने जेल मैन्युअल के आधार पर विभाग के अफसरों को पूछताछ की इजाजत दी है। इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है। यह पूछताछ सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल तीनों से ही की जा सकेगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2025
मप्र कांग्रेस में लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वे प्रदेश से लेकर जिले तक प्रशिक्षण करवाएंगे। बीते तीन महीने में अलग-अलग पदाधिकारियों के माध्यम से…
 13 May 2025
मप्र में शराब की ऐसी तस्करी कि हाई कोर्ट भी हैरान है। एक ही दिन, एक ही थाना, लगभग एक जैसे समय में में दो अलग-अलग वाहनों से बराबर 14,760…
 13 May 2025
बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मप्र की धरती पर अब नक्सली नहीं बचेंगे। नक्सली या तो सरेंडर कर दें, नहीं तो वे मारे जाएंगे। प्रदेश…
 13 May 2025
एमपी सरकार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम आवास के लिए इस साल 4300 करोड़ रुपए देगी। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आवास बनाने का…
 13 May 2025
इंदौर के होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर उनकी विरासत का बखान करने के साथ ही बीजेपी समावेशी सुशासन का प्रचार करेगी। इसे लेकर…
 13 May 2025
जेपी अस्पताल के अलावा अब निजी मेडिकल कॉलेज से भी अमरनाथ यात्रा का मेडिकल सर्टिफिकेट मिल सकेगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सोमवार को जारी नई सूची में…
 13 May 2025
मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा…
 13 May 2025
मोहन कैबिनेट आज छत्तीसगढ़ से आने वाले जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर फैसला करेगी। इस बैठक में हाथियों के प्रबंधन को लेकर नीति के साथ बजट को भी मंजूरी…
 13 May 2025
भोपाल। कर्मचारियों के हित में एक के बाद एक कदम उठाने के बाद अब सरकार पेंशनरों की भी सुध लेने जा रही है। पेंशन नियम में संशोधन को अंतिम रूप देने…
Advertisement