डैम पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ बताया
पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार देकर उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे यूक्रेनी रक्षा उद्योग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। वे क्या उत्पादन कर रहे हैं? वे गोला-बारूद, उपकरण, हथियार, सब कुछ आयात कर रहे हैं। इसलिए कोई लंबे समय तक सर्वाइव नहीं रह सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल में जो कखोवका पनबिजली संयंत्र पर हमला हुआ था, उसके पीछे यूक्रेन का हाथ था। उन्होंने कहा कि रूस को निश्चित तौर पर उस बांध के विनाश से कुछ फायदा नहीं होने वाला था। इस त्रासदी ने रूसी क्षेत्रों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में इस हमले की पूरी जिम्मेदारी यूक्रेन की है और उसे इसका जवाब देना होगा।