'आप' की शहर सरकार बनी तो प्रॉपर्टी टैक्स होगा माफ- गोपाल राय
Updated on
17-03-2021 01:11 PM
गुजरात के नगरीय निकाय चुनाव में अपेक्षा से अधिक सफलता मिलने से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में पूरी ताकत से नगरीय निकाय चुनाव में कूदने का निर्णय कर लिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं इसमें काफी रूचि ले रहे हैं तथा वह मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं ताकि यहां पर उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरी ताकत के रूप में उभर सके। आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए ऐलान किया है कि प्रदेश में उनकी पार्टी की शहर सरकार बनने पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाएगा। उन्होंने कामर्शियल टैक्स आधा करने और आम लोगों को निकाय से जुड़े कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाने का भी वायदा किया है। कोई भी राजनीतिक दल जो अपने लिए उर्वरा भूमि तलाश करना चाहता है उसके लिए नगरीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से बेहतर मौका और कुछ नहीं हो सकता है। गोपाल राय के एलान को मास्टर स्ट्रोक या गेम चेंजर इस मायने में माना जा सकता है कि जितनी भी सीट उनकी पार्टी जीतेगी उतना ही उसका आधार बनता जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव में उन दलों को छोड़कर जो कि प्रदेश में होने वाले चुनावों में अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं के अलावा एआईएमआईएम सुप्रीमो सांसद असुउद्दीनओवैसी भी इन चुनावों में दस्तक देने वाले हैं। आप और ओवैसी की पार्टी का चुनावों में प्रदर्शन जितना अच्छा रहेगा उतना ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान होगा। वैसे अब जल्दी नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि हाईकोर्ट के आरक्षण पर स्थगन आदेश के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए स्वीकार किया था कि निकाय चुनाव में निश्चित रूप से विलंब होगा क्योंकि इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ले जाने में समय लगेगा। समय लगता है तो उसका फायदा उन नए दलों को अधिक मिलेगा जो इन चुनावों से प्रदेश की राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं। चुनाव जब भी हों पर उनके नतीजों में देखने वाली बातें यही होंगी की नए दलों को यहां के मतदाता कितनी तवज्जो देते हैं।
आप ने किया भोपाल में शक्ति प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने विगत दिनों राजधानी भोपाल में रोड शो के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया और नगरीय निकाय चुनावों के मैदान में पूरी ताकत से कूदने का शंखनाद कर दिया है। आप की रणनीति दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए प्रदेश के मतदाताओं को प्रभावित करने की है। मंत्री गोपाल राय ने भ्रष्टाचार मुक्त शहरी प्रशासन देने का वायदा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी घर-घर जाकर आमजन को दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि यहां के मतदाताओं ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को परख लिया है, एक पार्टी महंगाई पर काबू पाने में नाकामयाब रहती है तो दूसरी पार्टी भ्रष्टाचार को कंट्रोल नहीं कर पाती है। ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश की जनता अब तीसरे विकल्प के रूप में केवल आम आदमी पार्टी को ही देख रही है।
गोपाल राय का दावा है कि उनकी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जनतंत्र की असली मालिक जनता को मालिक बनाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सुरक्षा, रोजगार, बिजली, पानी, स्वच्छ्ता, महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अनेको कार्य हुए हैं, जिसकी कल्पना भी अब तक कि किसी सरकार ने नही की थी। क्योंकि ये सारी सरकारें जनता को मतदान वाले एक दिन का राजा समझती हैं। राय ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 107 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और शीघ्र ही दूसरी सूची जारी करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने चुनावी तैयारियों के संबंध में कहा कि पिछले कई महीनों से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रत्येक ज़ोन व संभाग स्तर पर पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन प्रक्रिया चलाई जा रही थी, जिसके लिए प्रदेश में 52 जिलो में चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया की 4-सी फार्मूला के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन करती है पार्टी। समाज के अच्छे लोगो को इससे मौका मिला है। क्राइम, करप्शन, करैक्टर, कम्युनलिजम पर पार्टी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है।
मानक ने सोनिया को भेजा पत्र
प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का मामला अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पास पहुंच गया है। अग्रवाल ने आज सोनिया गांधी को एक पत्र भेज कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया है। उन पर कार्रवाई एक गोडसेवादी नेता के कांग्रेस प्रवेश को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में की गई है। अग्रवाल ने पत्र की प्रति पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक को भी भेजी है। अग्रवाल का कहना है कि ऐसे मामलों में पहले नोटिस भी जारी किया जाता है लेकिन सीधे निष्कासन का फैसला पूर्वाग्रह से प्रेरित नजर आता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि गांधी-गोडसे से जुड़े बयान ही नहीं बल्कि कुछ अन्य नेताओं के बारे में अग्रवाल के बयानों और इटारसी-होशंगाबाद के नेताओं की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
और अंत में.............
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कमलनाथ सरकार ने आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे वितरित करने का फैसला लिया था उसकी जगह अब तय किया है कि बच्चों को अंडों की जगह दूध दिया जाएगा। कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल तक की उम्र वाले बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस वर्ष 42 महिला थाने शुरू करेगी। जो महिला थाने शुरू किए जाने हैं उनमें प्रदेश के 42 जिलों में पूर्व से ही स्वीकृत बल में से ही पुनर्नियोजित कर प्रति जिले में एक के हिसाब से महिला थानों को मंजूरी दी जाएगी।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…