नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले विपक्षी नेता वावेल रामकलावन को जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारत के साथ पारंपरिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सेशल्स के आम चुनाव और राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए वावेल रामकलावन को बहुत बधाई। हम उम्मीद करते है कि उनके नेतृत्व में भारत और सेशल्स के निकट और पारंपरिक रिश्तों को और मजबूती मिलेगी।’’ प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सेशल्स की जनता को भी बधाई दी और कहा कि यह लोकतंत्र की विजय है। यह एक साझा मूल्य है जो भारत और सेशल्स बांधता है। ज्ञात हो कि सेशल्स के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम काफी उलट-फेर वाले रहे हैं। चुनाव आयोग ने विपक्षी नेता वावेल रामकलावन को विजेता घोषित कर दिया। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेनी लूकास ने बताया कि हिंद महासागर के इस द्वीपीय देश में विपक्षी नेता रामकलावन को 54 फीसद वोट मिले जबकि निवर्तमान राष्ट्रपति डेनी फॉरे को 43 फीसद मत मिले।