पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ऑनलाइन चुनाव कराने का बयान दिया है। इससे देश में डिजिटल चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लॉक डाउन के दौरान विदेश में चुनाव डिजिटल तरीके से कराए जाने के बाद भारत में भी इसकी संभावनाएं बनने लगी हैं।
कोरोनावायरस का संक्रमण कब तक चलेगा, इसको लेकर अभी तक अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है। बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर सितंबर माह तक हर हालत में चुनाव आयोग को अधिसूचना जारी करनी होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यदि चुनाव आयोग ने समय पर चुनाव नहीं कराए, ऐसी स्थिति में बिहार में राष्ट्रपति शासन की संभावनाएं भी देखी जा रही हैं। इसको लेकर बिहार की राजनीति में बड़ी सरगर्मी है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में उप चुनाव होने थे इसकी भी अधिसूचना अभी तक चुनाव आयोग ने जारी नहीं की है।
चुनाव आयोग ने कई राज्यों के राज्यसभा चुनाव के मतदान की तारीख स्थगित कर दी थी। 2 माह से ज्यादा का समय हो गया है। अभी तक नई तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। जबकि राज्यसभा के चुनाव में विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान करते हैं। ऐसी स्थिति में राज्यों के चुनाव को लेकर अटकलों का दौर चल पड़ा है। कहीं-कहीं यह भी चर्चाएं हैं कि जिस तरीके की आर्थिक बदहाली की स्थिति देशभर में देखने को मिल रही है। इस स्थिति में केंद्र सरकार आर्थिक आपातकाल लगाकर भी चुनाव को टाल सकती है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…