नई दिल्ली । पंजाब सरकार से सुरक्षा और शुक्रवार तक रेलवे ट्रेक व स्टेशनों पर सभी अवरोध ब्लाकेट हटने का आश्वासन मिलने के बाद रेलवे ने राज्य में ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। रेल बोर्ड के अध्यत्र व सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा है कि अभी तक 31 स्थानों में से 14 स्थानों से अवरोध किसानों का धरना हट चुके हैं और शुक्रवार सुबह तक सभी अवरोध हटा लिए जाने की संभावना है। संरक्षा व सुरक्षा की दृष्टि से सबसे पहले मेंटेनेंस ट्रेन का ट्रायल होगा और उसके बाद यात्री व मालगाड़ी शुरू की जाएगी। यादव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बुधवार को पंजाब के मुख्य सचिव ने उनको फोन कर उनको संकेत दिए थे कि सभी अवरोध हटा लिए जाएंगे, ताकि रेल सेवा शुरू की जा सके। इसके बाद सुबह तक एक अवरोध समाप्त किया गया, लेकिन शाम तक 14 स्थानों से किसानों के अवरोध हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि डीजी आरपीएफ व डीजी पुलिस पूरी तरह समन्वय बनाए हुए हैं और सभी स्थानों की निगरानी कर रहे हैं। सभी अवरोध हट जाने की संभावना है। यादव ने पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेल सेवा बंद किए जाने का अभी तक का सारा ब्योरा भी दिया। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर से ही दिक्कतें आनी शुरू हो गई थी, जो लगातार बढ़ती चली गई। रेलवे का संचालन बिना संरक्षा व सुरक्षा के नहीं हो सकता है। इसलिए जब आंदोलनकारी ट्रेक व स्टेशनों पर जमा हो गए तो संचालन बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पंजाब में जैसे ही स्थिति सामान्य होगी रेलवे यात्री व माल गाड़ी चलाने को तैयार है। यादव ने कहा कि राजस्थान में गुर्जर आंदोलन से बाधित रेल सेवा को शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।