भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, डिस्कॉम कंपनी ने जारी किया प्लान, जानें
Updated on
05-10-2024 11:30 AM
भोपाल: एमपी की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में बिजली कंपनी ने शनिवार को भी शहर के 20 से अधिक रहवासी कॉलोनियों में बिजली कटौती का प्लान जारी किया है।
अधिकारियों के अनुसार शनिवार को 20 से अधिक रहवासी क्षेत्रों में 2 से लेकर 6 घंटे तक के लिए बिजली कटौती की जाएगी। जहां ये पावर कट रहने वाला उन जगहों कई घनी आबादी वाले नाम भी शामिल हैं।
इन इलाकों पर होगा प्रभाव
जहां बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी उन इलाकों में बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, कटारा हिल्स, स्वर्णकुंज, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी, एम्राल्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स, ग्लोबल पार्क सिटी सीहोर नाका, पाठक रोड, चंचल चौराहा और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं।
कहां कब गुल रहेगी बिजली
कटारा हिल्स, स्वर्णकुंज, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी, सीहोर नाका, पाठक रोड, चंचल चौराहा, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
एम्राल्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
सांई हिल्स, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। इसके साथ ही दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी और इसके आसपास के रहवासी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सतर्क रहें नागरिक
अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि जिन्हें जरूरी काम हैं, वे बिजली कटौती के पहले उन्हें निपटा लें। इससे लोगों को किसी प्रकार की परेशान न हो।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…